Dengue Outbreak: देश में लगातार डेंगू (Dengue) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कई बड़े राज्यों में भी हर रोज डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union health ministry) ने डेंगू से बचाव के लिए नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) में एक्सपर्ट्स की केंद्रीय टीमों की प्रतिनियुक्ति की है. ये टीमें राज्यों में स्वास्थ्य अधिकारियों को सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों सहित तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करेंगी.
डेंगू के बढ़ते मामलों पर लिया गया फैसला
बता दें कि ये फैसला हरियाणा, पंजाब, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में डेंगू के काफी मामले सामने आने के बाद लिया गया है. इन एक्सपर्ट्स की टीमों में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी भी शामिल हैं.
अक्टूबर में बढ़ें डेंगू के मामले
इस साल अब तक दिल्ली में डेंगू के 1,530 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें से लगभग 1,200 सिर्फ अक्टूबर महीने में दर्ज किए गए, जो पिछले चार सालों में इस महीने की सबसे अधिक संख्या है.वहीं दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र के पुणे में, नगर निगम ने अक्टूबर के महीने में वेक्टर जनित बीमारी के 168 मामले दर्ज किए. हालांकि ये शहर में सितंबर में दर्ज किए गए 192 डेंगू के मामलों से कम है,
चंडीगढ़ में 33 लोगों की मौत
बात करें चंडीगढ़ की तो वहां ये घातक बीमारी अब तक 33 लोगों की जान ले चुकी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस साल अक्टूबर में दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की संख्या ट्राइसिटी में पिछले तीन वर्षों में वार्षिक केसलोएड से भी अधिक है.
गाजियाबाद में भी बिगड़े हालात
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डेंगू के मामलों की संख्या पहले से ही 1,000 के करीब है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इनमें से करीब 68 फीसदी मामले अक्टूबर महीने में आए हैं. बता दें कि डेंगू के वायरस संक्रमित एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से लोगों में फैलते हैं.
ये भी पढ़ें-