Gautam Buddh Nagar Dengue Cases: सावधान! गौतम बुद्ध नगर में पैर पसार रहा डेंगू, शनिवार मिले 5 नए मरीज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान एलाइजा रिपोर्ट में 5 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं डेंगू के 16 मरीजों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
Dengue Cases Increase in Gautam Buddh Nagar: उत्तर प्रदेश में डेंगू ने धीरे-धीरे पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में शनिवार को पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई. जनपद में डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और डेंगू के मामले 608 पर पहुंच गए हैं जो अब तक एक रिकॉर्ड है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान एलाइजा रिपोर्ट में पांच नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि डेंगू के 16 मरीजों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 608 मरीज डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर है और इसकी रोकथाम और मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. जनपद के देहात तथा शहरी क्षेत्र में कई लोगों की डेंगू से मौत की चर्चा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन मौतों की वजह डेंगू मानने से इनकार कर रहा है.
डेंगू से ऐसे करें बचाव
- शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें
- सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
- घर में या बाहर कहीं भी पानी जमा न होने दें
- डेंगू के लक्षण दिखने पर बिना डॉक्टर के सलाह के कोई दवा न लें
ये भी पढ़ें-
Farm Laws Repeal: प्रियंका गांधी बोलीं- मोदी जी, आपकी नीयत और बदलते रुख पर विश्वास करना मुश्किल