(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dengue in Delhi: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के केस, महामारी घोषित
अस्पतालों द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के आधार पर पता लगाया जाएगा कि बीमारी कहां फैल रही है और उन्हें ‘संक्रमित’ या ‘खतरे वाला’’ इलाका घोषित किया जाएगा.
महामारी रोग अधिनियम के तहत वेक्टर जनित बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया को अधिसूचनीय बीमारी बनाया गया है. यह जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई. अधिसूचना में सभी अस्पतालों के लिए अनिवार्य बनाया गया है कि वे ऐसे मामले आने पर सरकार को सूचित करें. अस्पतालों द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के आधार पर पता लगाया जाएगा कि बीमारी कहां फैल रही है और उन्हें ‘संक्रमित’ या ‘खतरे वाला’’ इलाका घोषित किया जाएगा. अधिसूचना में कहा गया है कि उन व्यक्तियों या संस्थानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो उचित प्रक्रिया का अनुपालन नहीं करेंगे या ऐसे मामलों की जानकारी अधिकारियों को नहीं देंगे.
दिल्ली में बढ़े है डेंगू के मामले
नगर निकाय द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक हाल में राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है. इस साल दिल्ली में डेंगू के करीब 1000 मामले आ चुके हैं जिनमें से 280 मामले पिछले सप्ताह दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में लगातार डेंगू के बढ़ते मामले को देखकर सभी लोग डरे हुए नजर आ रहे हैं. इस साल की डेंगू रिपोर्ट की बात करें तो अब तक 85 हजार से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश से अब तक डेंगू के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं.
कैसे फैलता है डेंगू
डेंगू संक्रमण DEN 1, DEN 2, DEN 3 और DEN 4 नामक वायरस से फैलता है. ये वायरस अलग- अलग तरह के ह्यूमन बॉडी को प्रभावित करते है. डेंगू का ज्यादातर कहर मौनसून के समय देखने को मिलता है. हालांकि कई बार सर्दियों में भी यह फैलता हुआ नजर आता है.
यह भी पढ़ें:
नमाज़ पर राजनीति: अमित शाह को कांग्रेस नेता हरीश रावत की चुनौती, कहा- सरकारी आदेश दिखाएं
G-20 Summit: सप्लाय चेन की विविधता पर बाइडन ने बुलाई बैठक, पीएम मोदी भी होंगे शरीक