Dengue Attack in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में इस समय डेंगू ने आंतक मच रखा है. राष्ट्रीय राजधानी इस वक्त डेंगू से परेशान है. वहां डेंगू के अबतक 5277 मामले सामने आ चुके हैं. इन 5277 मामले में 2569 मामले सिर्फ पिछले एक हफ्ते में सामने आए हैं. वहीं डेंगू ने राजधानी दिल्ली में अबतक 9 लोगों की जान भी ले ली है. इस पूरी बात की जानकारी एंटी मलेरिया ऑपरेशन्स (एचक्यू), दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने दी है. रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि दिल्ली में साल 2016 के बाद डेंगू के अबतक के सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.


हर हफ्ते बढ़ते जा रही है डेंगू की रफ्तार


दिल्ली में डेंगू ने अपना कहर बरपा रखा है. राजधानी दिल्ली में पिछले महीने से डेंगू ने हर हफ्ते अपनी रफ्तार को तेज किया है. राजधानी दिल्ली में पिछले महीने के 2 अक्टूबर को डेंगू के 341 मामले सामने आए थे, जो 9 अक्टूबर को 480, 16 अक्टूबर को 723, 23 अक्टूबर को 1.006, 30 अक्टूबर को 1537, 6 नवंबर को 2,708 और 15 नवंबर को 5277 तक पहुंच गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा तेज रफ्तार पिछले एक हफ्ते में देखने को मिली है जिसमें डेंगू के 2569 नए मामले दर्ज किए गए हैं.


दिल्ली के 43 फीसदी निवासियों को हुआ डेंगू


डिजिटल मंच ‘लोकल सर्किल्स’ पर किए गए सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 43 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके परिवार में या उनके किसी करीबी को इस साल डेंगू हुआ है. अगस्त के मध्य से, दिल्ली-एनसीआर के कई निवासियों ने ‘लोकल सर्किल्स’ पर उनके परिवार में किसी न किसी को तेज बुखार, थकान और जोड़ों में दर्द जैसे डेंगू के लक्षण होने की जानकारी दी. सर्वेक्षण में 15000 प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिनमें से गाजियाबाद के 57 फीसदी, दिल्ली में 45 फीसदी, नोएडा के 44 फीसदी, फरीदाबाद के 40 फीसदी और गुड़गांव के 29 फीसदी लोग थे.


यह भी पढ़ें:


Indian Railway News: रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के नंबर बदलने का काम शुरु किया, अब कोविड से पहले के नंबर से चलेंगी ट्रेनें


Ghaziabad: थूक लगाकर रोटी बनाते हुए व्यक्ति का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार