Dengue In Delhi: दिल्ली में डेंगू का खतरा, 6 माह में 3000 मामले आये सामने, सितंबर में मरीजों की संख्या ने तोड़ा 4 साल का रिकॉर्ड
MCD Dengue News: एमसीडी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले छह महीने में डेंगू के 3000 से अधिक मामले सामने आये हैं. डेंगू से एक मरीज की जान भी गई है.
Delhi News: दिल्ली में डेंगू (Dengue In Delhi) के मरीजों की संख्या को लेकर सियासी घमासान जारी है. मंगलवार के एमसीडी (MCD) की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जमकर बवाल मचाया. बीजेपी पार्षदों ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार और एमसीडी मिलकर राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या छुपा रही है. डेंगू के मरीजों की संख्या काफी है, लेकिन दिल्ली सरकार के दबाव में एमसीडी उसका खुलासा नहीं कर रही है. बीजेपी के इन आरोपों का असर यह हुआ कि डेंगू की मरीजों की संख्या अचानक 350 से बढ़कर 3000 हो गई.
एमसीडी सदन में हंगामे के बीच एमसीडी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले छह महीने में डेंगू के 3000 से अधिक मामले सामने आए हैं. डेंगू से एक मरीज की जान भी गई है. दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को सदन में ताजा आंकड़ा पेश किया तो सभी के होश उड़ गए. अभी तक एमसीडी 350 के आसपास डेंगू के मरीजों की संख्या बताती आई है. दिल्ली नगर निगम ने एक लिखित जवाब में सदन में ये आंकड़े सभी से साझा किए. एमसीडी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में जो मामले सामने आए, वे पिछले चार वर्षों में इस महीने में सबसे अधिक हैं. पांच अगस्त के बाद पहली बार डेंगू के आंकड़े जारी किए गए हैं. पांच अगस्त को डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया के आंकड़े साझा किए गए थे.
2023 में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले
बता दें कि देश की राजधानी में इस बार डेंगू के आंकड़े डराने वाले हैं. अगस्त के महीने के आखिर तक यहां डेंगू ने पिछले छह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 1 जनवरी से अगस्त 2023 के बीच रिपोर्ट किए गए 348 डेंगू मामलों की तुलना में साल 2022 में इसी अवधि में 174 मामले, 2021 में 55, 2020 में 35, 2019 में 47 और 2018 में 64 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं एमसीडी के अधिकारियों ने जो ताजे आंकड़े जारी किए हैं वो डराने वाले हैं. एमसीडी की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में डेंगू के पिछले छह माह के दौरान 3000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. अस्पताल में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या ने दिल्ली वालों की चिंता बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें: Weather Update Today: दिल्ली का मानसून साफ रहेगा, अब बारिश की न करें उम्मीद, IMD ने मानसून के लौटने के दिए संकेत