(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Dengue Update: पढ़ें दिल्ली में डेंगू का ताजा अपडेट, जानें- एक हफ्ते में सामने आए कितने नए केस?
Dengue Cases in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते एक हफ्ते में डेंगू के चार नए मामले पाए गए हैं जिसके बाद अब तक कुल मामलों की संख्या 50 के पार हो गई है.
Delhi Dengue News: सर्दियों का मौसम खत्म होने को है और अब गर्मी का पारा बढ़ रहा है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों का पाया जाना जारी है. फिलहाल दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 50 से अधिक मामले पाए जा चुके हैं. नगर निकाय द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते एक हफ्ते में डेंगू के चार नए मामले पाए गए हैं.
इस हफ्ते चार नए मामले पाए जाने के बाद दिल्ली में अब डेंगू के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 52 तक पहुंच गई है. दीगर है कि 12 मार्च तक दिल्ली में डेंगू के 48 मामले पाए गए थे. वहीं इस साल जनवरी में 23, फरवरी में 16 और मार्च में अब तक 19 मामले पाए जा चुके हैं.
बात पिछले साल की करें तो 1 जनवरी से 12 मार्च के बीच डेंगू के पांच, 2020 में छह, 2019 में तीन, 2018 में नौ और 2017 में आठ मामले दर्ज किए गए थे. पिछले साल राजधानी में डेंगू के 9,613 मामले सामने आए थे, जो 2015 के बाद से एक साल में सबसे अधिक थे. इसके अलावा 23 लोगों की मौत हुई थी.
मलेरिया और चिकनगुनिया के भी मामले आए सामने
रिपोर्ट के अनुसार 2021 से पहले, साल 2020 में डेंगू के 1,072, साल 2019 में 2036, साल 2018 में 2,798, साल 2017 में 4,726 और साल 2016 में 4,431 मामले सामने आए थे. साल 2015 में डेंगू के मामलों की संख्या अक्टूबर में ही 10,600 को पार कर गई थी, जो 1996 के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामलों की सबसे अधिक संख्या थी.
राष्ट्रीय राजधानी में 2021 में डेंगू से मरने वालों की संख्या 2016 के बाद से सबसे अधिक थी. साल 2016 में डेंगू से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 10 थी. दिल्ली में 2019 में डेंगू से दो, 2018 में चार और 2017 और 2016 में 10-10 मौत दर्ज की गई थीं. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के चार और चिकनगुनिया के आठ मामले सामने आए हैं.
वहीं स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए इसी महीने 75 हॉटस्पॉट्स की पहचान की गई है. नगर निकाय ने उन जगहों की पहचान की है जहां मच्छरों के पनपने का खतरा ज्यादा है. इसके साथ ही नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली में दुकान के बेसमेंट में दम घुटने से दुकानदार के बेटे और नौकर की मौत
Railway News: होली के बाद यूपी-बिहार से दिल्ली लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, यहां चेक करें लिस्ट