(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dengue In Delhi: दिल्ली में डेंगू से इस साल की पहली मौत, सरिता विहार थाने के SHO रजनीश शर्मा का निधन
Dengue Death In Delhi: दिल्ली में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में इस साल अभी तक 2175 मामले सामने आ चुके हैं. इस साल अभी तक दिल्ली में डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई थी.
Dengue In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर जारी है. यहां सरिता विहार थाने के एसएचओ रजनीश शर्मा का डेंगू से निधन हो गया. वह बीते कुछ दिनों से अस्पताल में पीड़ित थे. दिल्ली में इस साल यह पहली मौत का मामला है. रजनीश शर्मा 1997 बैच के अधिकारी थे. सरिता विहार पुलिस थाने का चार्ज संभालने से पहले वो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने के एसएचओ थे. पिछले कुछ दिनों से उन्हें बुखार था. जांच में उनमें डेंगू की पुष्टि हुई थी. वो अपने परिवार के साथ रोहिणी में रहते थे. उनका अंतिम संस्कार भी रोहिणी में ही किया जाएगा. उनकी गिनती दिल्ली पुलिस के तेज-तर्रार अधिकारियों में की जाती थी.पांच दिन पहले रजनीश शर्मा को इलाज के लिए रोहिणी के महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई.
दिल्ली में डेंगू
दीगर है कि दिल्ली में डेंगू के मामले थम नहीं रहे हैं. दिल्ली में बीते एक हफ्ते के दौरान ही 299 डेंगू के केस सामने आए थे. अक्टूबर महीने में दिल्ली में 26 तारीख तक 1238 डेंगू के केस रिकॉर्ड हुए. वहीं इससे पहले पूरे सितंबर महीने में डेंगू के सिर्फ 693 केस सामने आए थे. इसी के साथ इस साल अब तक दिल्ली में डेंगू के 2175 केस सामने आ चुके हैं.
मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले
दूसरी तरफ इस साल अब तक मलेरिया के 200 और चिकनगुनिया के 40 केस रिपोर्ट हुए हैं. वहीं अक्टूबर महीने में ही अब तक मलेरिया के 75 और चिकनगुनिया के 17 मरीज मिले हैं. 2021 में अक्टूबर के महीने में दिल्ली में डेंगू के 1196 मामले सामने थे. आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 के बाद 2022 के बीच दिल्ली में अक्टूबर के महीने में सबसे कम केस 2020 में दर्ज हुए थे, तब डेंगू के कुल 346 मरीज मिले थे. दिल्ली में इस साल सबसे कम डेंगू के केस फरवरी के महीने में मिले थे, तब 16 मरीज मिले थे.