Dengue Outbreak in Delhi: आम तौर पर बरसात के बाद दिल्लीवासियों को सताने वाले डेंगू के मामले इस बार जनवरी के महीने में सामने आ रहे हैं. 28 जनवरी तक दिल्ली में डेंगू के 14 मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान मलेरिया के तीन और चिकनगुनिया के एक मरीज भी सामने आए हैं. 


बदल चुका है बीमारी का चक्र


गौरतलब है कि आमतौर पर डेंगू , मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे वेक्टर जनित रोगों के मामले जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं, कभी-कभी दिसंबर के मध्य तक इसके मामले सामने आते हैं. लेकिन, इस बार जनवरी के महीने में भी मामले सामने आने से प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, पिछले वर्ष भी जनवरी के महीने में डेंगू के 23 मामले सामने आए थे.


वर्ष 2022 में 4469 मामले आए सामने

साल 2022 में डेंगू में 31 दिसंबर तक डेंगू के 4,469  मामले सामने आए.  वहीं, अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान डेंगू से 9 लोगों की मौत भी हो गई थी.  हालांकि, यह एक साल पहले की तुलना में काफी कम था. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में  शहर में फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले दर्ज किए गए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त के बाद डेंगू के मामलों की संख्या कई गुना बढ़ गई थी. नवंबर में सबसे ज्यादा 1,420 मामले सामने आए थे. वहीं, अक्टूबर में 1,238 मामले सामने आए थे, जबकि दिसंबर में 874 मामले दर्ज किए गए थे. एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में दिल्ली में मलेरिया के 263 और चिकनगुनिया के 48 मामले दर्ज किए गए..


  2021 में  9,613 मामले आए सामने

इससे पहले वर्ष 2021 में डेंगू के 9,613 मामले सामने आए. इसके साथ ही 23 लोगों ने डेंगू की जद में आकर अपनी जान गंवा दी थी. 2015 के बाद 2021 में डेंगू से प्रभावित होने वाले लोगों की यह सबसे ज्यादा संख्या थी. वहीं, 2016 के बाद सबसे ज्यादा डेंगू से मौतें 2021 में हुई थी.  


ये भी पढ़ेंः Watch: प्रदूषण पर चर्चा करते-करते सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर के लिए ऐसा क्या बोल गए CM केजरीवाल, वीडियो वायरल