Delhi Dengue Update: दिल्ली के हर घर जाकर अब डेंगू पर होगा प्रहार, एमसीडी ने कर ली है विशेष तैयारी
बारिश के बाद खासतौर पर दिल्ली और एनसीआर में डेंगू का जमकर कहर देखने को मिलता है, लेकिन इस बार राहत की बात यह रही कि बीते 3 सालों में डेंगू मरीजों की संख्या की आने में कमी देखने को मिली.
![Delhi Dengue Update: दिल्ली के हर घर जाकर अब डेंगू पर होगा प्रहार, एमसीडी ने कर ली है विशेष तैयारी Dengue will now be attacked going to every house in Delhi MCD has made special preparations ann Delhi Dengue Update: दिल्ली के हर घर जाकर अब डेंगू पर होगा प्रहार, एमसीडी ने कर ली है विशेष तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/c2fa3602f7f0bfe0361426b9cfb4e8df1676960503472658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Dengue News: हर साल राजधानी दिल्ली (Delhi) और एनसीआर में डेंगू (Dengue) का जबरदस्त प्रकोप देखने को मिलता है. लेकिन राहत की बात यह रही कि बीते सालों की तुलना में इस बार डेंगू मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी देखने को मिली. वहीं मौत का आंकड़ा भी पिछली बार की तुलना में कम रहा. लेकिन अब डेंगू से बचाव के लिए अब एमसीडी (MCD) द्वारा हर घर पहुंचकर पूछताछ की जाएगी और बचाव के हर संभव उपाय भी किए जाएंगे . एमसीडी डीबीसी (डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स) हर घर जाकर इस बात की पुष्टि करेंगे कि मरीज को डेंगू का बुखार तो नहीं हुआ है और अगर हुआ है तो उससे कितने लोग पीड़ित हैं और आसपास की क्या स्थिति है.
एमसीडी डीबीसी (डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स) द्वारा डेंगू मरीजों की पहचान के लिए घर-घर जाकर केवल दवाइयों का छिड़काव ही नहीं होगा. बल्कि यह भी पता किया जाएगा कि उस परिवार में किसी को बुखार और डेंगू से संबंधित लक्षण तो नहीं है. इसके अलावा उस घर के आसपास की क्या स्थिति है . अब तक बुखार और अन्य डेंगू संबंधित लक्षण के बारे में अस्पताल से ही मरीज के बारे में पता चलता था, लेकिन अब डीबीसी वर्कर घर घर जाकर इसकी पड़ताल करेंगे. अधिक बार बुखार से पीड़ित रहने वाले व्यक्तियों के इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. यहां पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. वैसे पिछले साल एंटी लारवा के छिड़काव के लिए डीबीसी वर्कर ने कई बार डेंगू प्रभावित इलाकों का दौरा किया था.
इस बार राजधानी को मिली डेंगू से थोड़ी राहत
बारिश के बाद खासतौर पर दिल्ली और एनसीआर में डेंगू का जमकर कहर देखने को मिलता है. लेकिन इस बार राहत की बात यह रही कि बीते 3 सालों में डेंगू मरीजों की संख्या की आने में कमी देखने को मिली. 2022 में कुल लगभग 4469 मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई वहीं डेंगू से 9 मरीजों की मृत्यु भी हुई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)