DDMA News: दिल्ली में जब कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे तो डीडीएमए ने राजधानी में कई तरह की पाबंदिया लगा दी थी. जैसे नाईट कर्फ्यू, उसके बाद वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों का ऑड इवन के हिसाब से खुलना. लेकिन एक बार फिर जब दिल्ली में कोरोना के नए मामलों के ग्राफ में थोड़ी कमी आयी तो डीडीएमए ने दिल्ली वालों को कुछ पाबंदियों से राहत दे दी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस, स्किल टेस्ट और लर्निंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी थी, लेकिन अब एक बार फिर लाइसेंस बनने की प्रक्रिया शुरू होगी.
लाइसेंस बनने की शुरुआत
लाइसेंस बनाने को लेकर दिल्ली सरकार परिवहन विभाग ने सभी जोनल डीटीओ को लाइसेंस बनाने के आदेश दिए हैं. इसमें लाइसेंस से जुड़ी सभी प्रक्रिया शामिल होंगी. जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निंग लाइसेंस और स्किल टेस्ट. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि लर्निंग लाइसेंस के लिए होने वाले स्किल टेस्ट में कोरोना नियमों को ध्यान में रखा जाए. किसी भी तरह से कोरोना नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए.
दिल्ली से हटाई गई ये पाबंदिया
कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोग स्किल टेस्ट दे पाएंगे. इसके साथ ही दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू को भी खत्म कर दिया गया है. दुकाने भी बिना ऑड इवन के खुलेंगी. शादी समारोह में 200 लोग शामिल हो सकेंगे लेकिन फिलहाल नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दिल्ली में लर्निंग लाइसेंस को ऑनलाइन मोड में कर दिया गया था. वहीं स्किल टेस्ट पर रोक लगा दी गयी थी. लेकिन अब लोग फिजिकली मोड में जा कर स्किल टेस्ट दे सकेंगे. अब लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे. हालांकि लर्निंग लाइसेंस अभी ऑनलाइन ही बनेंगे.
ये भी पढ़ें-