सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए दिल्ली परिवहन निगम अच्छा अवसर लेकर आया है. यहां ड्राइवर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू है. डिपार्टमेंट ऑफ दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होना जरूरी है. यही नहीं डीटीसी ड्राइवर पद के लिए अधिकतम 50 वर्ष की आयु तक के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.


यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि दिल्ली डीटीसी के ड्राइवर पदों पर आवेदन आरंभ हो चुके हैं. इसलिए अगर आप भी योग्य और इच्छुक हों तो समय रहते अप्लाई कर दें. इसके लिए केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन भरा जा सकता है. दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – dtc.nic.in


कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं फिलहाल ये पद –


इस बाबत जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि डीटीसी ड्राइवर के ये पद कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं और फिलहाल के लिए इनकी अवधि एक साल की है. हालांकि इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है. ये कैंडिडेट के एक साल के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 है.


न्यूनतम योग्यता –


डीटीसी ड्राइवर पदों के लिए दसवीं पास होने के साथ ही कैंडिडेट के पास कम से कम तीन साल पुराना हैवी ट्रांसपोर्ट ड्राइवर लाइसेंस होना भी जरूरी है. इसके साथ ही कैंडिडेट के पास आधार कार्ड, वैलिड एचएमवी लाइसेंस, पैन कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल हो), सर्विसमैन सर्टिफिकेट (अगल एप्लीकेबल हो) वगैरह होना भी जरूरी है.


अप्लाई करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें. इसके साथ ही आवेदन करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं. डीटीसी ड्राइवर के इन पदों के लिए अधिकतम 50 वर्ष की आयु तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए dtc.nic.in पर जाएं. आवेदन करने के लिए dtcdriver-rp.com/online-application.php पर जाएं.


यह भी पढ़ें:


UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा 


UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद यूपी TET की परीक्षा हुई रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम