एक्सप्लोरर
Advertisement
Delhi News: दिल्ली में संपत्ति कर नहीं जमा कराया तो जल्द करें ये काम, इस वीकेंड को भी खुलेंगे दफ्तर
Delhi News: दिल्ली में अगर आपने अभी तक अपना संपत्ति कर जमा नहीं किया तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. इस बार आप छुट्टी के दिन शनिवार या रविवार को भी क्षेत्रीय ऑफिस जाकर संपत्ति कर जमा कर सकते हैं.
Delhi News: यदि आपने अभी तक अपना संपत्तिकर नहीं जमा किया है तो आप इस शनिवार और रविवार भी कार्यालय या अपने क्षेत्रीय ऑफिस में जाकर संपत्ति कर जमा कर सकते हैं, इस हफ्ते छुट्टी के दिन भी ऑफिस खोले जाएंगे. दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से जानकारी दी गई है कि संपत्ति कर का मुख्यालय और सभी क्षेत्रीय ऑफिस इस बार शनिवार-रविवार यानी कि 26-27 मार्च को भी खुले रहेंगे.
शनिवार-रविवार को भी खुलेगा ऑफिस
साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के मुताबिक आप शनिवार और रविवार को भी सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक संपत्ति कर कार्यालय जाकर अपना कर जमा कर सकते हैं. इसके अलावा कोई अन्य काम भी करा सकते हैं कार्यालयों में संपत्ति कर जमा कराने के लिए ऑनलाइन विशेष प्रबंध किए गए हैं, इसके साथ ही करदाताओं की सहायता के लिए विभाग की ओर से काउंटर भी लगाए गए हैं, जहां पर उन्हें संपत्ति कर जमा कराने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी.
नगर निगम ने लोगों से की अपील
दरअसल इस महीने 31 मार्च 2022 तक संपत्ति कर भुगतान की अंतिम तारीख है ऐसे में शनिवार और रविवार यानी कि 26-27 मार्च को भी संपत्ति कर का मुख्यालय और सभी क्षेत्रीय ऑफिसर खुले रहेंगे, जिससे कि लोग छुट्टी वाले दिन भी अपना संपत्ति कर जमा करा सकें, ऐसे में निगम की ओर से नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वह आम माफी योजना 2021-22 का लाभ उठाएं और समय पर संपत्ति कर अदा कर ब्याज व जुर्माने से छूट पाएं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion