Delhi News: दिल्ली नगर निगम चुनावों के बीच राजधानी में कुड़े के पहाड़ को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पंहुचे. जहां उन्होनें बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस कुड़े के पहाड़ की हालत क्या है, ये आप सामने देख रहे हैं. बीजेपी दावा कह रही है कि हम निस्तारण कर रहे हैं लेकिन ये कूड़ा दूसरी तरफ़ फैला रहे हैं. जिसकी वजह से परसों हादसा हो गया. डेयरी फार्म की तरफ़ की दीवार टूट गयी. वो तो ग़नीमत रही कि कुछ बड़ा हादसा नहीं हुआ वरना कुछ भी हो सकता था. लोगों की ज़िंदगी इस कूड़े के पहाड़ की वजह से ख़तरे में है. बीजेपी के नेताओं के दिमाग़ में कूड़ा भरा हुआ है. 


ये भी पढ़ें: MCD Election 2022: JDU ने जारी की 9 उम्मीदवारों की सूची, बिहार-पूर्वांचल के लोगों के लिए करें वोट- संजय कुमार झा


सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी का दावा है कि उन्होनें इन कुड़े के पहाड़ों पर काफ़ी काम किया है, इनकी ऊंचाई पहले से कम हो गयी है, लेकिन कितना काम किया है वो दिख रहा है. लैंडफिल साइड के कुड़े को दूसरी तरफ को फैला दिया है. ये लोगों की ज़िंदगी तो ख़तरे में डाल रहे हैं. बीजेपी को इसका जवाब इनको देना पड़ेगा.


लोगों का मुद्दा है कूड़े का निपटान- सिसोदिया
गाजीपुर लैंडफिल साइड पर जब उपमुख्यमंत्री से ये पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव सिर्फ़ कूड़े के मुद्दे पर लड़ रही है? जिसके जवाब में उन्होनें कहा कि ये मुद्दा लोगों का है. लोग खुद परेशान हैं. और आने वाले निगम चुनाव में वो बीजेपी को इसका जवाब देंगे.


इतना ही नहीं जेल में बंद संदिग्ध सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठियों को लेकर जब मनीष सिसोदिया से सवाल किया गया तो उन्होनें कहा कि ये बीजेपी वालों के मन में कूड़ा भरा हुआ है, कूड़े पर बात नहीं करते. मनगड़ंत कहानियां बनाते हैं. बता दें दो दिन पहले गाजीपुर लैंडफिल साइड पर एक दिवार का हिस्सा गिर गया था. जिसको लेकर निगम का कहना है कि इसे ठीक किया जा रहा है, कोई हादसा नहीं हुआ है और ना की किसी को कोई चोट आई है.