Delhi Budget 2022: देश की राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार सदन में 2022-23 का बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने शुरुआत में ही  साफ कर दिया कि इस बार वे रोजगार का बजट पेश करने जा रहे हैं. सिसोदिया ने कहा कि अगले 5 सालों में कम से कम 20 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी और 2047 तक दिल्ली वालों की आय सिंगापुर के उस वक्त की लोगों की आय के तीन गुना हो जाएगी. अपने बजट भाषण में डिप्टी सीएम ने खपत और खर्च पर जोर दिया.


सिसोदिया ने पेश किया 75800 करोड़ का बजट


सिसोदिया ने साल 2022-23 के लिए 75800 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव रखते हुए  कहा कि दिल्ली में सिर्फ 33 प्रतिशत लोगों के पास ही रोजगार है. दिल्ली की 1 करोड़ 68 लाख की आबादी में सिर्फ करीब 55 लाख लोगों को रोजगार मिला है. इसलिए हम अगले 5 सालों में 20 लाख नौकरियां लेकर आएंगे जिससे वर्किंग पॉपुलेशन को 33 से बढ़ाकर अगले साल तक 45 प्रतिशत किया जा सके. सिसोदिया ने कहा कि अर्थव्यवस्था तभी अच्छी होगी जब रोजगार होगा, लोगों के पास नौकरी होगी.


Delhi Budget 2022: मनीष सिसोदिया का एलान, दिल्ली में अगले पांच साल में मिलेंगी 20 लाख नौकरियां, बताया यह प्लान


सिसोदिया ने बताया कि लंदन में 90 लाख में से 51 लाख लोगों के पास रोजगार है. सिंगापुर में 67% लोगों के पास रोजगार है. लेकिन दिल्ली में रोजगार का प्रतिशत अभी सिर्फ 33 पर ही अटका है. जब लोगों को नौकरियां मिलेंगी तो नागरिकों की खपत करने की क्षमता भी बढ़ेगी और तेज विकास के लिए खपत जरूरी है. महामारी की मंदी से बचने के लिए युवाओं को रोजगार देने होगा ताकि वो खर्च कर सकें. नागरिकों की खपत करने की क्षमता बढ़नी चाहिए. 


एक रिसर्च बताती है कि भारत मे कोविड की लहर में 7.5 करोड़ लोग न्यू पुअर की कैटेगरी में आ गए हैं. भारत की युवा आबादी हमारी ताकत है, इस आबादी को रोजगार देना होगा. वो खर्च करेगा तो बाजार में मांग और ताकत बढ़ेगी. सिसोदिया ने कहा कि सिर्फ रोजगार ही विकास समानता की गारंटी है. इसलिए हम दिल्ली के फेमस रिटेल मार्केट में रिनोवेशन और इनोवेशन करेंगे. शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन कराएंगे. होलसेल मार्किट को बढ़ाने के लिए दिल्ली होलसेल फेस्टिवल आयोजित करेंगे. दिल्ली बाजार पोर्टल शुरू करेंगे ताकि डायरेक्ट ग्राहक मिले.


Delhi News: दिल्ली सरकार देश में पहली बार ला रही है E-Health Card योजना, जानें क्यों है खास


वहीं पिछले 7 सालों में दिल्ली वालों को मिले रोजगार को बात करते हुए सिसोदिया ने कहा पिछले 7 साल में  सरकार ने 1 लाख 78 हज़ार+ युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है जिसमे से 51307 पक्की सरकारी नौकरी है, तो 2500 यूनिवर्सिटी  में दी गई, लगभग 3 हजार लोगो को अस्पतालों में नौकरी दी गई, 25 हजार लोगों को गेस्ट टीचर के तौर पर रोजगार मिला, और 50 हजार लोगों को सिक्योरिटी और सफाई कर्मी के तौर पर नौकरी दी गई है.