CBI की जांच पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा- मेरे लॉकर से कुछ नहीं निकला
CBI की जांच पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि पीएनबी बैंक के मेरे लॉकर से कुछ नहीं निकला.
![CBI की जांच पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा- मेरे लॉकर से कुछ नहीं निकला Deputy CM Manish Sisodia said on CBI investigationnothing came out of my PNB bank locker CBI की जांच पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा- मेरे लॉकर से कुछ नहीं निकला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/cac8f69c0fe04e2fcbae313178e7759b1661845276032369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Liquor Policy: आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपी और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि सीबीआई द्वारा जांच में उनके बैंक लॉकर से कुछ नहीं निकला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सारी जांच में कुछ नहीं निकला. अपनी सच्चाई पर भरोसा है. सीबीआई के सभी अधिकारियों ने मेरे और परिवार के साथ ठीक व्यवहार किया.
डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरे घर से कुछ नहीं निकला. वैसे ही लॉकर से भी कुछ नहीं निकला. मुश्किल से 70-80 हजार रुपये बच्चों के कुछ और पत्नी के कुछ ज्वेलरी मिले. मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री जी ने मेरे घर पर रेड करा दी. मेरे घर की तलाशी छानबीन करा दी... वहां कुछ नहीं मिला. .. आज मेरे लॉकर की जांच करा दी... उसमें कुछ नहीं निकला. पीएम की सारी जांच में क्लीन चिट है.
क्या है ये मामला?
सीबीआई ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर चार में पंजाब नेशनल बैंक में मनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच की. सीबीआई ने आबकारी नीति के बाद कथित घोटाले के सिलसिले में यह जांच की. इस मामले में दर्ज एफआईआर में 15 लोग और संस्थाएं आरोपी हैं, जिसमें सबसे ऊपर मनीष सिसोदिया का नाम है.
इस मामले में बीजेपी का आरोप है कि आबकारी नीति के जरिए आप ने अपने करीबियों को फायदा पहुंचाया वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर ये नीति लागू होती तो ये देश की सबसे बेस्ट नीति है. आप ने उपराज्यपाल द्वारा नीति लागू होने के कुछ घंटे पहले ही फैसला बदलने को लेकर साजिश करार देते हुए जांच की मांग की है.
नई शराब नीति पर अन्ना हजारे की केजरीवाल को खरी-खरी, चिट्ठी में कहा- आप भी सत्ता के नशा में डूब गये
मनोज तिवारी का दावा- दिल्ली सरकार के स्कूलों की हालत खस्ता, खतरे में है बच्चों की जिन्दगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)