दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार जाने माने कीर्ति नगर फर्नीचर हब को विश्व स्तरीय बाजार के रूप में विकसित करेगी. सिसोदिया ने कीर्ति नगर बाजार के व्यापारियों के साथ बातचीत की और दिल्ली सरकार द्वारा किए जाने वाले इसके पुनर्विकास पर उनकी राय जानी. दिल्ली सरकार के वार्षिक बजट 2022-23 के मुताबिक राज्य के पांच बाजारों - कीर्ति नगर, कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर और सरोजिनी नगर का पुनर्विकास किया जाएगा.
सिसोदिया ने कहा कि पुनर्विकास परियोजना के तहत पूरे कीर्ति नगर बाजार को भूमिगत बिजली के तारों, आधुनिक बुनियादी ढांचे और व्यापार के अनुकूल माहौल के साथ एक नया रूप दिया जाएगा. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार कीर्ति नगर बाजार को पुनर्विकास के तहत एक बड़े ब्रांड के तौर पर विकसित करना चाहती है. इस बाजार के विकसित होने से रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी.
आप नेता सिसोदिया ने कहा कि इस समय बाजार में कुछ बुनियादी सुविधाएं नहीं है और इसका काफी अभाव है. हालांकि दिल्ली सरकार ने अब इसे पूरा करने का बीड़ा उठाया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार पुनर्विकास के तहत प्रशिक्षित लोगों को तैयार करने के लिए कौशल प्रशिक्षण देने का भी काम करेगी. इसके साथ ही दिल्ली सरका राजधानी फूड ट्रक नीति के तहत 11 फूड ट्रक हब बनाएगी. दिल्ली में खुलने वाले ये फूड ट्रक हब राजधानी की नाइट लाइफ को बढ़ावा देंगे जो रात दो बजे तक खुलेंगे. इसके लिए केजरीवाल सरकार ने फूड ट्रक हब को रात 8 बजे से रात 2 बजे तक खोलने की योजना बनाई है.