Delhi News: कोरोना (Corone) की पहली लहर के बाद दिल्ली (Delhi) सरकार ने एक रोजगार बाजार पोर्टल (Rozgar Bazaar Protal) की शुरुआत की थी. जिसमें 15 लाख ऐसे लोगों ने रजिस्टर किया था जिन्हें नौकरी चाहिए थी. वहीं 10 लाख नौकरी देने वाले लोगों ने भी रजिस्टर किया था. इसलिए दिल्ली सरकार अगले साल रोजगार बाजार पोर्टल 2.0 लॉन्च करने वाली है. जिसके जरिए महिलाओं की रोजगार में भागीदारी बढ़ सके, क्योंकि मौजूदा समय में महिलाओं की रोजगार में भागीदारी काफी कम है.


क्या बोली मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि उनकी सरकार अगले साल तक फिर रोजगार बाजार पोर्टल 2.0 लॉन्च करेगी. जिसके जरिए दिल्ली के युवाओं और महिलाओं को हर साल करीब 1 लाख नौकरी मिल सकेगी. इस पोर्टल के माध्यम से जो लोग नौकरी करने की चाह रखते है उनके सॉफ्ट और टेक्निकल स्किल डेवलप करने के लिए उन्हें अलग-अलग ऑफलाइन और ऑनलाइन सेशन दिए जाएंगे. उनके अलग-अलग वर्कशॉप करवाए जाएंगे. जिससे जब युवाओं को नौकरी देने के लिए कंपनी आए तो उनकी परफॉर्मेंस और काबिलियत देख कर युवाओं और महिलाओं को नौकरी मिल सके.


क्या है लक्ष्य
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस रोजगार पोर्टल का एक खास लक्ष्य महिलाओं को वर्किंग फोर्स में शामिल करना है. क्योंकि अगर एशिया के तमाम देशों की बात भी की जाए तो उसमें भारत में वर्किंग फोर्स में महिलाओं की भागीदारी काफी पिछड़ी हुई है. यहां तक कि बांग्लादेश में भी वर्किंग फोर्स में महिलाएं भारत से आगे हैं. 1999 में कामकाजी महिलाओं की दर 34 फीसदी थी जो 2019 में घट कर सिर्फ 20 फीसदी रह गई.


सिसोदिया ने आगे कहा कि आज बांग्लादेश में महिलाओं की वर्किंग फोर्स में भागीदारी 30 फीसदी है और चीन में यह 60 फीसदी है. इतना ही नहीं जब कोरोना का देशभर में असर हुआ तब भी सबसे ज्यादा नौकरियां महिलाओं की ही गई थीं. लेकिन, अच्छी इकॉनमिक ग्रोथ होने के बाद भी महिलाओं का वर्किंग फोर्स कम रहा है, इसे बढ़ान के लिए दिल्ली सरकार अपने रोजगार पोर्टल के जरिए महिलाओं को रोजगार के अवसर देगी.


ये भी पढ़ें-


Delhi Budget 2022: मनीष सिसोदिया ने पेश किया 'रोजगार बजट', CM केजरीवाल ने कहा- हर वर्ग का रखा ख्याल


Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम के एकीकरण होने पर MCD चुनाव में लग सकते हैं 3 साल, ये है वजह