Heart Disease: दांतों में परेशानी आजकल एक आम समस्या बन गई है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को दांत में कीड़े लगने की परेशानी सताती है. कई लोग इसे मामूली समस्या मानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आपके दांतों का कनेक्शन सीधा आपके दिल से होता है. यह जान कर आप हैरान हो जाएंगे कि दांत के दर्द से कान और सर में दर्द होते तो सुना है. मगर इसका दिल से कैसे कनेक्शन होता है? डॉक्टर कहते हैं कि अगर आपको अपने दिल को स्वस्थ रखना है तो आपको अपने दांतों का भी ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि आपके मुंह में हुए बैक्टीरियल संक्रमण का सीधा असर आपके दिल पर होता है. दिल के वॉल्व पर दांतों का संक्रमण असर डालता है. 


दांत टूटने को हल्के में न लें 
डाक्टरों की मानें तो दांतों के टूटने को या उनको नुकसान पहुंचने को इसलिए मामूली चीज के तौर पर नहीं लेना चाहिए. बल्कि अगर आपके दांतों में दर्द है तो आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए. दरअसल दांतों को नुकसान पहुंचने या उनके टूटने आर्टरी डिजीज यानी दिल कि बीमारी का भी इशारा हो सकता है. खासतौर पर जिन लोगों को डायबिटीज कि शिकायत है उनके दांतों के खराब होने से दिल कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. दांतों के दिल से कनेक्शन को लेकर मेट्रो अस्पताल के डेंटल के चेयरमैन डॉ. पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि आज के दौर में किसी भी परेशानी को मामूली तौर पर नहीं लेना चाहिए. आपके शरीर का हर हिस्सा कोई न कोई संकेत देता है जिसे गंभीरता से लेना चाहिए.


CBSE 12th Result 2022: 12वीं के रिजल्ट में इन तीन क्षेत्रों से पीछे हुई दिल्ली, सिर्फ इतने ही स्टूडेंट्स हो पाए पास


दांत कि बीमारी से होते हैं कई रोग
इसके अलावा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सोनिया खुराना ने बताया कि कैंसर और दिल कि बिमारियों का एक बड़ा  कारण दांतों की समय भी होती है, इसलिए दांतों की बीमारी का अगर सही वक्त पर ट्रीटमेंट करवा लिया जाए तो ऐसे में कई गंभीर बीमारियों को टाला जा सकता है. उन्होंने बताया कि पहले के वक्त में अगर देखें तो जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है उन्हे मुंह का कैंसर होता था, लेकिन आज के वक्त में युवाओं में भी मुंह का कैंसर देखा जाने लगा है. ज्यादातर लोगों को जब मुंह में कैंसर जैसी बिमारी होती है या दांतों में परेशानी होती है तो मसूड़ों में सूजन होने लगती है. खून आने लगता है. मसूड़े ढीले हो जाते हैं.


ऐसे में डॉक्टर के पास जाएं
डॉ सोनिया खुराना ने आगे कहा, ऐसे में अगर यह समस्या सिर्फ दांतों से जुड़ी हुई हो तो यह परेशानी कुछ दिनों में सही हो जाता है, लेकिन अगर आपके मसूड़ों में सूजन जल्दी ठीक नहीं हो रही है तो एक बार डॉक्टर के पास जाना चाहिए. लोगों को अपनी आदत में हर 6 महीने पर दांतों का चेकअप करवाने की आदत डाल लेनी चाहिए.


Delhi Bus Stand: दिल्ली के बस स्टॉप जल्द बनेंगे आधुनिक, डिजिटल बोर्ड पर मिलेगी बसों की रियल टाइम जानकारी