Delhi MCD News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक समेत सरकार के मंत्रियों और नेताओं का जेल जाने से दिल्ली की जनता का भरोसा टूटा है. आप की इसी खत्म होती साख का फायदा उठाते हुए बीजेपी ने प्रलोभन देकर रविवार को आम आदमी पार्टी के पांच पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया.


देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी का चिरपरिचत इतिहास रहा है कि वह सत्ता में पैंठ बनाने के लिए हमेशा से जनप्रतिनिधियों को अपनी पार्टी में शामिल करती रही है. दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के गठन और वार्ड कमेटियों पर कब्जा करने के लिए बीजेपी कुछ भी कर सकती है.  


उन्होंने कहा कि निगम में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के दो वर्षों से स्थायी समिति और वार्ड कमेटियों का गठन नहीं होने के कारण दिल्ली में सफाई व्यवस्था और कालोनियां में अन्य विकास के काम पूरी तरह से रुके हुए हैं. दिल्ली कांग्रेस वार्ड समिति और स्थायी समिति की चुनाव प्रक्रिया में कांग्रेस अपना मत निष्पक्ष रखेगी. कांग्रेस दिल्ली की जनता से मिले कांग्रेस पार्टी के समर्थन अनुसार हमारे नौ पार्षद कांग्रेस की विचारधारा के अनुसार कार्य करेंगे. 


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक लड़ाई दिल्ली में जनता से जुड़े हर मुद्दे पर दिखाई दे रही है, लेकिन जनता के हित, उनको अधिकार और सुविधाएं, दिलाने के लिए दोनों में से कोई भी पार्टी काम नहीं कर रही है.


'सिसोदिया की राजनीति से नाखुश हैं AAP नेता'


देवेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की बेल की तारीख अगले महीने टलने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक और निगम पार्षदों में पार्टी के प्रति विश्वास की कमी आई है, जिसके कारण अधिकतर नेता बेल पर जेल से बाहर मनीष सिसोदिया की राजनीति चमकाने वाली पदयात्रा से नाखुश दिखाई दे रहे है. आम आदमी पार्टी की हर मामलें में कोर्ट जाने की प्रवृति और संकीर्ण विचारधारा के कारण दिल्ली की जनता का नुकसान हो रहा है. बता दें कि इस सप्ताह में निगम में पहले वार्ड कमेटी और फिर स्थायी समिति के चुनाव की प्रक्रिया शुरु होगी.


MCD News: एमसीडी कर्मी को अपने ही विभाग के खिलाफ केस करना पड़ा महंगा, लेबर कोर्ट ने ठोका 45 हजार जुर्माना