Delhi Congress Nyay Yatra: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव इन दिनों न्याय यात्रा पर हैं. उनके इस यात्रा का मकसद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कुशासन, भ्रष्टाचार और अन्याय से जनता को मुक्ति दिलाने की है. न्याय यात्रा के चौथे देवेंद्र दिन यादव ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के हैदरपुर गांव में तिरंगा फहराकर यात्रा की शुरुआत की.


इस दौरान विरोधी दल बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में महंगाई और बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. इसको काबू करने में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है.


इन इलाकों से गुजरी कांग्रेस की यात्रा


चौथे दिन दिल्ली न्याय यात्रा शालीमार बाग विधानसभा के हैदरपुर गांव, से शुरु होते हुए शालीमार बाग गांव, संजय नगर, महेन्द्र पार्क चौक, आदर्श नगर, मेन रोड़ जहांगीर पुरी, झील वाला पार्क, मेन रोड़ बादली, भलस्वा गांव जे ब्लाक रोड़, मंगल बाजार चौक, बीसी ब्लाक मार्केट, के ब्लाक लोहे वाला गेट, के ब्लाक गैस एजेंसी भलस्वा चौक, के ब्लाक आईटीआई झुग्गी, सी ब्लाक सब्जी मंडी, कुशल सिनेमा जहांगीर पुरी, सी ब्लाक आदर्श नगर, कुशल सिनेमा, मंगल बाजार चौक, शाह आलम बांध रोड, जीटी रोड़, राज बाबू रोड़, नेहरु रोड़, मेन बाजार आर्य समाज रोड़, लेबर चौक, केवल पार्क, आदर्श नगर, लाल बाग मस्जिद मॉडल टाउन, विजय सिनेमा स्टेडियम रोड, पेंटामेंट अस्पताल होते हुए गुजरांवाला टाउन पर न्याय यात्रा का समापन हुआ. इस दौरान लगभग 25 किलोमीटर की दूरी शालीमार बाग विधानसभा, आदर्श नगर विधानसभा, बादली विधानसभा और मॉडल टाउन विधानसभा में तय की.


'दिल्ली के लोग बदलाव चाहते हैं' 


न्याय यात्रा के दौरान देवेंद्र यादव ने लोगों से कहा कि कांग्रेस न्याय यात्रा में दिल्ली वालों की परेशानियों को जनता के साथ मिलकर चर्चा करके, उनके समर्थन से खत्म करने के लिए रास्ता तैयार करेगी. उन्होंने चुनावी हुंकार भरते हुए कहा कि दिल्ली के लोग बदलाव चाहते हैं. 2025 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को नकार कर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अग्रसर हैं. इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ता लगातार ‘दिल्ली की ललकार, चाहिए कांग्रेस की सरकार’ के नारे लगाते रहे. 


'बीजेपी-आप से निराशा लगी हाथ'


न्याय यात्रा में जुड़ रहे लोगों और कांग्रेस को मिल रहे समर्थन से उत्साहित यादव ने कहा कि लोगों के बढ़-चढ़कर दिल्ली न्याय यात्रा में जुड़ने से साबित हो गया है कि यात्रा को निश्चित ही अप्रत्याशित समर्थन मिल रहा है. लोग अपनी समस्याएं सभी से साझा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें खुशी भी होती है और दर्द भी होता है. जिस उम्मीद के साथ लोगों ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी को चुना था, वो लोगों की वो उम्मीद पूरी तरह खत्म हो चुकी है. 


Delhi NCR में ऑपरेशन 'ईगल' का कमाल, हथियार तस्करों के जुड़ते गए तार, फिर जो हुआ उसे जान उड़ जाएंगे होश