'कांग्रेस सत्ता में आई तो 80 लाख लोगों को...', देवेंद्र यादव का अनधिकृत कॉलोनी वालों से बड़ा वादा
Delhi Election 2025: देवेंद्र यादव का आरोप है कि AAP सरकार ने दिल्ली वालों को धोखा दिया. पिछले 11 साल में सत्ता में रहने के बावजूद अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को घर का मालिकाना हक नहीं दिया.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने 22वें दिन न्याय यात्रा की शुरुआत शुक्रवार को मुखर्जी पार्क सब स्टेशन राजौरी गार्डन से की. अभी तक वह दिल्ली की 70 में से 50 विधानसभाओं में यात्रा कर चुके हैं. शुक्रवार को अपने यात्रा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली न्याय यात्रा में लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी से साफ है कि दिल्ली की जनता यह निर्णय ले चुकी है कि राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता परिवर्तन और बदलाव का अकेला विकल्प कांग्रेस पार्टी है.
देवेंद्र यादव ने कहा, "2025 में जनता का भरपूर समर्थन मिलने के बाद सबसे पहले पुर्नवासित कालोनियों को मालिकाना हक दिलाने का काम करेंगे. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल 3 बार सत्ता में आने के बावजूद अपने इस वादे को पूरा नहीं किया. उन्होंने दिल्ली की जनता से धोखा दिया."
आप सरकार की इस बेरुखी की वजह से आज भी अनधिकृत कालोनियों के लोग अपना मकान होने के बावजूद किराएदार की तरह रह हैं, क्योंकि मकानों पर इनका मालिकाना हक नहीं है.
दिल्ली के अनाधिकृत और पुनर्वासित कालोनियों में रहने वालें लगभग 80 लाख लोगों से वादा करता हूं, "2025 में जनता के समर्थन से बदलाव के बाद अनाधिकृत कालोनियों को नियमित कराने के साथ-साथ पुनर्वासित कालोनियों को मालिकाना हक दिलवाउंगा."
'कांग्रेस दिलाएगी लोगों को न्याय'
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक अन्याय के खिलाफ लोगों को न्याय दिलाने की जिस लड़ाई को दिल्ली न्याय यात्रा के तहत हम लड़ रहे हैं, उस काम को राहुल गांधी देश भर में कई वर्षों से कर रहे हैं. राहुल गांधी को देश की जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. बीजेपी की संविधान खत्म करने की कोशिश का उचित जवाब दिल्ली कांग्रेस मजबूती और एकजुटता के साथ दे रही है.
उन्होंने कहा कि संविधान में हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन आदि धर्म सहित कमजोर, दलित, पिछड़ा, आदिवासी सभी वर्गो के लोगों को बराबर का अधिकार दिया गया है. हमारे लिए जरुरी है कि राहुल की संविधान बचाने की लड़ाई में अपनी आहूति दें. दिल्ली में न्याय योद्ध जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं, दिल्ली न्याय यात्रा का काफिला और मजबूत होता जा रहा है.
Delhi Weather: दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, 5 साल में सबसे गर्म महीना रहा नवंबर, AQI बहुत खराब