Delhi Congress Latest News: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को दिल्ली की जनता से जुड़े विषयों के संबध में उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की. लगभग एक घंटे  तक चली इस चर्चा में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने भलस्वा के साथ दूसरी डेयरियों पर लटकी ध्वस्तीकरण की तलवार, राजेंद्र नगर में जलभराव से मौत और गाजीपुर में एमसीडी की अनदेखी के कारण एक मां और बच्चे की मौत के मामले में एलजी से चर्चा की और ज्ञापन भी दिया. LG ने सभी मामलों में सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया. 


प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के अलावा दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन और पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, पूर्व मेयर फरहाद सूरी, पूर्व विधायक जय किशन के साथ भलस्वा डेयरी सहित अन्य डेयरियों के मालिक भी मौजूद रहे. 


'हजारों लोगों की छिन जाएगी आजीविका'


देवेन्द्र यादव ने कहा कि जलभराव के कारण गाजीपुर के नाले में जिस तरह एक मां और उसके बच्चे की नाले में डूबकर मौत हुई और ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद उसमें तीन छात्रों की डूबने से मौत के मामले में असली दोषियों को सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि भलस्वा डेयरी सहित अन्य डेयरियों को हाई कोर्ट के स्थानांरित करने आदेश का है. डेयरी वाले भी चाहते है कि पशुओं की देखभाल अच्छी तरह हो. वहां लोगों ने अपनी जरुरत के हिसाब से अतिरिक्त मकानों का निर्माण किया है. इस मसले को नैतिकता के आधार पर देखा जाए और तोड़ा न जाए. 


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने LG को बताया कि दिल्ली में सात डेयरियों को स्थापित करने के लिए भूमि 48 साल पहले आवंटित की गई थी, लेकिन वहां डिस्पेंसरी और अस्पतालों की कमी थी. कोई गोबर गैस संयंत्र या मवेशियों के लिए चारागाह या अन्य स्थान नहीं थे. प्राथमिक सेवाओं की कमी के कारण डेयरी मालिकों को अपनी आजीविका चलाना मुश्किल हो गया था. एमसीडी द्वारा भलस्वा, घोघा, शाहबाद डेयरी, ककरोला डेयरी आदि डेयरी कॉलोनियों में भूखंडों पर छोटी संरचनाओं को ध्वस्त करने से हजारों लोगों की आजीविका छिन जाएगी.


'डेयरी संचालकों के लिए लागू हो नई नीति' 


देवेन्द्र यादव ने एलजी से अपील की है कि इन मसलों को मानवीय आधार पर लें और लोगों की अजीविका से जुड़े मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें. डेयरी क्षेत्रों में तोड़फोड़ रोकने का आदेश दें और डेयरी संचालकों के लिए एक नई नीति लागू की जानी चाहिए.


'एमसीडी पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग'


देवेन्द्र यादव ने LG को बताया कि  दिल्ली नगर निगम वार्ड नम्बर 43 सुल्तानपुरी जो अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है, इस पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार बॉबी ने चुनाव जीता है, जो एक पुरुष होने के बावजूद एक ट्रांसजेंडर के रूप में प्रतिरूपण किया है, जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी से इसी वार्ड से चुनाव लड़ी वरुणा देवी ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट, उत्तर पश्चिम, रोहिणी कोर्ट ने पाया है कि आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बॉबी को टिकट दिया जिसने ट्रांसजेंडर होने का दावा किया था, जो गलत था। अदालत के फैसले के बाद बॉबी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है।  देवेंद्र यादव ने LG अनुरोध किया कि मामले में हस्तक्षेप करके इस तरह से प्रतिरूपण करने वाले पर आपराधिक मामला दर्ज करके पुलिस एक्शन ले. 


'पुराने पैटर्न पर कराएं रामलीला की बुकिंग '


देवेन्द्र यादव ने उपराज्यपाल को दिए पत्र में बताया है कि दिल्ली नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण इस वर्ष दिल्ली में रामलीला के आयोजन की बुकिंग सिर्फ 15 दिनों के लिए निश्चित की जो पहले एक महीने के लिए होती थी. 15 दिन रिर्हसल और 13 दिन रामलीला के वास्तविक मंचन की आवश्यकता होती है. सभी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पहले रामलीला कमेटियां डेढ़ महीने के लिए मैदान बुक करती थीं. रामलीला आयोजन के लिए मैदान के बुकिंग शुल्क में कई गुणा वृद्धि करने के साथ-साथ इस दौरान इस्तेमाल होने वाले बिजली का शुल्क भी व्यवसायिक दरों से वसूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस चाहती है लोगों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए मामले में हस्तक्षेप करके बुकिंग अवधि, बुकिंग शुल्क और बिजली शुल्क में किसी भी तरह के बदलाव न करके पुराने पैटर्न पर रामलीला आयोजित करने की अनुमति दी जाए.


जामिया के पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रो. इकबाल हुसैन निलंबित, जमीन बेचने के मामले में कार्रवाई