Delhi Pollution News: दिल्ली में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी के साथ ही सियासी दलों के बीच इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा द्वारा इस मसले पर दिल्ली सरकार पर हमला बोलने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से पूछा है कि आप बार-बार प्र​तिबंध लगाने की बात न कर, ये बताएं कि दिल्ली में प्रदूषण क्यों बढ़ रहा है? दिल्ली सरकार ने 11 वर्षों में इसे नियंत्रित करने को लेकर क्या किया?


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली के वायु प्रदूषण के वास्तविक कारणों पर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय चुप हैं. आम आदमी पार्टी प्रदूषण नियंत्रण करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. 


'झूठ को सच साबित करने की कोशिश'


देवेन्द्र यादव के मुताबिक आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने प्रदूषण रोकथाम के लिए कोई ठोस कार्यवाही अभी तक नही कर पाई है. गोपाल राय ने पिछले महीने प्रदूषण रोकथाम के विंटर एक्शन प्लान में जब पटाखों की बिक्री और चलाने की रोकथाम का निर्णय 14 सूत्री और 21 सूत्री कार्यक्रम में लिया था, फिर नए सिरे से पटाखों पर रोकथाम की घोषणा कर दिल्ली सरकार प्रदूषण रोकने का काम करने की बजाय प्रदूषण रोकथाम की बार-बार घोषणा कर अपने झूठ को सही साबित करने की कोशिश कर रही है.


देवेंद्र यादव ने कहा कि पटाखों के निर्माण, भंडारण, चलाने और बिक्री का आदेश एनसीटी दिल्ली में 1 जनवरी, 2025 तक तुरंत प्रभाव से जारी होगा. यह बेशक दिल्ली में प्रदूषण को रोकने लिए कारगर कदम हैं. परंतु अरविंद केजरीवाल सहित पर्यावरण मंत्री गोपाल राय दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए पंजाब में जलाई जा रही पराली को कारक क्यों नहीं मानते? जबकि हरियाणा सहित एनसीटी क्षेत्रों को दिल्ली में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं.


ये भी पढ़ें: अब दिल्ली की आबोहवा खराब होने पर सियासत शुरू, बीजेपी ने गोपाल राय से पूछे ये सवाल