Delhi Politics Latest News: दिल्ली में अगले साल फरवरी महीने में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए सियासी दलों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी भी इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहती. दिल्ली कांग्रेस अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. यही वजह है कि कांग्रेस ने आप नेताओं के खिलाफ एक बार फिर हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है.
दिल्ली कांग्रेस बदले इस सियासी तेवर को लेकर प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान के दौरान कहा कि राहुल गांधी की ‘‘नेता बनो-नेता चुनो’’ की सोच के अनुसार लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सबको बराबर मौका दिया जाना चाहिए. उनकी इस सोच का मकसद संगठन में लोकतंत्र को मजबूती देने की जरूरत है. ताकि छोटा से छोटा कार्यकर्ता भी चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अपनी काबिलियत के अनुसार बड़े से बड़ा पद हासिल कर सके.
देवेंद्र यादव ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है. यहां किया गया हर काम संदेश बनकर देशभर में फैलता है. इसलिए, सभी कार्यकर्ता युवा कांग्रेस की अत्यधिक सदस्यता कर रिकॉड तोड़ मेम्बर बनाएं. ताकि दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस को एक कर्मठ और सुदृढ़ कार्यकारिणी मिल सके.
उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी की सोच का ही नतीजा रहा कि पिछले कुछ सालों से युवा कांग्रेस में चुनाव प्रक्रिया को शुरु किया गया है. ताकि कॉमन वर्कर को प्रदेश की नुमाईंदगी करने का मौका मिले.
कांग्रेस के निशाने पर आप और बीजेपी
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने का मकसद न केवल जमीनी कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाना है. इसमें सभी को सहयोगी बनने की जरूरत है. उन्होंने पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि आने वाला वक्त चुनौती भरा है. उन्हें साथ मिलकर बीजेपी की तानाशाह और आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचारी केजरीवाल सरकार के खिलाफ लड़ना होगा. इसके लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपनी सक्रियता बढ़ानी होगी. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं के दम पर कांग्रेस आप-बीजेपी को सियासी मात दे सके.
Noida News: नोएडा में विंटेज कार को बार बना शराब पीना पड़ा महंगा, पुलिस ने चार को भेजा जेल
दिल्लीवालों की हर संभव की थी मदद
उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस राजनीतिक पृष्ठभूमि के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन भी बखूबी करती आई है. यादव ने कहा कि मौजूद प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव ने कोविड के मुश्किल समय में अपना पदभार संभाला था.इसके बावजूद इसके नेतृत्व में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस की टीम ने आगे बढ़कर दिल्लीवालों की हर संभव मदद की थी.