MCD News: कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव से खुद को अलग रखने का क्यों लिया फैसला? जानें देवेंद्र यादव का जवाब
MCD Standing Committee Election: देवेंद्र यादव के मुताबिक दोनों पार्टियों की लोगों की समस्याओं के प्रति जवाबदेही बनती है. पिछले 19 महीनों में AAP-BJP की आपसी लड़ाई से एमसीडी में कुछ नहीं हुआ.
MCD Standing Committee Election 2024: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में भले ही आम आदमी पार्टी को बहुमत हासिल है, लेकिन इस पर अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए बीजेपी एमसीडी की स्थायी समिति की कमान अपने हाथों में बनाए रखना चाहती है. यही वजह है कि एमसीडी चुनाव के बाद से ही स्थायी समिति को लेकर दोनों दलों के बीच डेढ़ साल से खींचतान जारी है. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद एमसीडी के सभी 12 जोनों से स्टैंडिंग कमेटी के 12 चुने जा चुके हैं. महज एक सदस्य का चुनाव होना बाकी है.
कांग्रेस ने ऐन मौके पर दिया झटका
इसको लेकर आप और बीजेपी के बीच नूरा-कुश्ती जारी है. दोनों के बीच पार्षदों के दल-बदल का खेल पर्दे के पीछे से जारी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कांग्रेस ने खुद को इस चुनाव से दूर रखने की घोषणा की है. कांग्रेस इस फैसले से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस स्थायी समिति के चुनाव में आप का साथ देगी, लेकिन पार्टी के इस फैसले से आम आदमी पार्टी को झटका लगा है.
'AAP-BJP ने 19 महीने में कुछ नहीं किया'
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इस बाबत कहा कि दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के एक सदस्य के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार जारी सत्ता संघर्ष चरम पर है. दोनों दलों के नेता पार्षदों की खरीद फरोख्त में लगे हैं. यही वजह है कि हमारी पार्टी ने दोनों दलों से दूरी बनाकर रखने का फैसला लिया है.
उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों की जनता के लिए काम करने और उनकी समस्याओं के प्रति जवाबदेही बनती है, जबकि पिछले 19 महीनों में उनकी आपसी लड़ाई के अलावा एमसीडी में कुछ नहीं हुआ. एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि शीर्ष नेतृत्व के साथ विचार विमर्श के बाद कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से अलग रहने का निर्णय लिया है.
देवेंद्र यादव ने ये भी कहा कि निगम में 250 निगम पार्षदों में एक पार्षद के सांसद बनने के बाद कुल संख्या 249 है, जिसमें आप के 124 और बीजेपी के 115 पार्षद हैं. सदन में आप के पास बहुमत है, लेकिन बीजेपी साम-दाम, दंड भेद की नीति से सत्ता हथियाने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि बीजेपी ने पिछले महीने सात से आठ निगम पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल किए हैं, जिसका जवाब देने में आम आदमी पार्टी भी को पीछे नहीं है.
'आज एक बजे हो रहे MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी AAP', मनीष सिसोदिया का ऐलान