Devender Yadav News: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में आप से कांग्रेस के गठबंधन के कयासों के बीच दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में तीसरे टर्म में अब तक दलित पार्षद को मेयर न बनाए जाने पर दिल्ली कांग्रेस ने आप के साथ मेयर डॉ. शैली ओबरॉय को भी आड़े-हाथों लिया. 


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस सरकार के दौरान दलितों के लिए शुरू की गई कई योजनाओं को बंद कर दिया गया या उसकी राशि में कटौती कर दी गई है. 


अभी तक नहीं बनाया दलित मेयर 


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि जिस तरह बीजेपी लंबे समय से संविधान पर प्रहार कर उसे कमजोर करने की कोशिश कर रही है, उसी तरह आम आदमी पार्टी भी संविधान के अंतर्गत दलितों के अधिकारों को छीनने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की मेयर शैली ऑबराय तीसरे टर्म में दलित पार्षद के मेयर बनने के अधिकार को छीनकर जबरन पांच महीने से मेयर के पद पर आधिपत्य जमाए बैठी हैं. जबकि एमसीडी अधिनियम (धारा-35) में प्रावधान अनुसार 31 मार्च, 2024 को मेयर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद दलित मेयर बनना था.


राजेंद्र पाल कांग्रेस में शामिल 


देवेन्द्र यादव ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी की बीजेपी की तानाशाह सरकार के खिलाफ और संविधान को बचाने की लड़ाई से प्रेरित होकर दूसरे दलों के नेता लगातार कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे है. इसी कड़ी में कल आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और कुछ समय पहले एक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आम आदमी पार्टी छोड़ चुके है. 


​दलितों का भरोसा टूटा 


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में दलितों का विश्वास खत्म हो गया है क्योंकि पिछले 11 वर्षों में दलित समाज का शोषण हुआ है. जबकि आम आदमी पार्टी ने अपना हित साधने के लिए सिर्फ दलितों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. उनसे किया गया एक भी वायदा आज तक नहीं निभाया.


'पंजाब की तरह हरियाणा में भी पार्टी की जीत पक्की', AAP नेता सोमनाथ भारती का दावा