(Source: Poll of Polls)
देवेंद्र यादव ने BJP-AAP पर साधा निशाना, कहा- 'दिल्ली की जनता इस बार...'
Delhi Assembly Election: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी इस पर कुछ भी स्पष्ट कहने से बचती है.
Delhi Latest News: दिल्ली न्याय यात्रा के 12वें दिन दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी और राज्य की AAP सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने के बजाय सिर्फ एक दूसरे पर तानाकशी करते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को महिला अपराध में नंबर वन, प्रदूषण में नंबर वन, बेरोजगारी व महंगाई में नंबर वन और भ्रष्टाचार में नंबर वन बना दिया.
दिल्ली जनता आप सरकार ने पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. जिस तरह कांग्रेस ने 1998-2013 तक 15 वर्ष दिल्ली को संवारा था, एक बार फिर दिल्ली का विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है.
इंदिरा गांधी को किया याद
डीपीसीसी अध्यक्ष देवेंद्र यादव यादव ने मंगलवार को दिल्ली न्याय यात्रा शुरुआत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए की. उन्होंने कहा कि आधी आबादी की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए हमारी पार्टी संघर्ष करती रहेगी.
दिलशाद गार्डन में न्याय यात्रा दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग के जारी आंकड़ो भी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा चिंताजनक है. केंद्र की बीजेपी और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार महिलाओं को पर्याप्त हिस्सेदारी और सुरक्षा देने में विफल रही है. राजधानी महिलाओं के खिलाफ अपराधों, छेड़छाड़, झपटमारी, यौन उत्पीड़न, शोषण और बलात्कार जैसी घटनाओं में रेप केपिटल के नाम से जानी जाती है.
इन इलाकों से गुजरी न्याय यात्रा
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस बार बड़ा उलटफेर करने वाली है. दिल्ली न्याय यात्रा अपने 12वें दिन विश्वास नगर विधानसभा में स्वर्ण सिनेमा चौक, 60 फुटा रोड़ विश्वास नगर से शुरु होकर चिंतापूर्णां माता मंदिर, 18 क्वार्टर, अम्बेडकर पार्क, कस्तूरबा नगर चौक, आईपी यूनिवर्सिटी चौक, बी ब्लाक, सूरजमल विहार चौक, शिक्षा सदन सूरजमल विहार और दोपहर बाद ईस्ट आजाद नगर मेट्रो स्टेशन, गांधी नगर, गीता बाल भारती चौक, सतनाम रोड़ बैंक ऑफ इंडिया, कैलाश नगर मैन सड़क अंडर ब्रिज, लोहे वाला पुल, लोहे वाला पुल, जे.जे. कैंप झुग्गी होते हुए गांधी नगर विधानसभा में बुलंद मस्जिद चौक शास्त्री पार्क गांधी नगर पर भव्य स्वागत के साथ समापन हुआ.
बेरोजगारी महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा
देवेंद्र यादव ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई का है, जिस आम आदमी पार्टी और बीजेपी कुछ भी स्पष्ट कहने से बचती है. जनता को राहत देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, प्रदूषण, सफाई, राशन, पेंशन जैसी जनता से सीधी जुड़े विषयों पर केजरीवाल के संरक्षण वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता के सामने घुटने टेक दिए हैं.
BJP नेता का गोपाल राय पर पलटवार, कहा- 'केंद्र के बदले दिल्ली के PWD मंत्री को खत लिख देते...'