आतिशी को इस बात पर मिला कांग्रेस का समर्थन, देवेंद्र यादव बोले- 'BJP के मंत्रियों की हो जांच'
Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी सरकार पर आतिशी और देवेंद्र यादव ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. मंत्रियों पर 10% कमीशन की मांग का आरोप है. देवेंद्र यादव ने जांच की मांग की है.

Devender Yadav on BJP: दिल्ली में बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार पर पहले नेता प्रतिपक्ष आतिशी और अब दिल्ली कांग्रेस चीफ देवेंद्र यादव हमलावर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा कालकाजी विधायक आतिशी ने दावा किया था कि डबल इंजन की सरकार के मंत्री अधिकारियों से होने वाले कार्यों में खर्च होने वाली रकम में 10% कमीशन की मांग करते हैं.
इस पर अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "आतिशी द्वारा बीजेपी के मंत्रियों पर लगाए गए आरोपों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए." उन्होंने कहा कि इस मामले में आतिशी को सहयोग करते हुए दोषियों के नाम उजागर करने चाहिए. इसके अलावा, बीजेपी मंत्रियों पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ आतिशी को एफआईआर दर्ज करानी चाहिए.
'अधिकारी नहीं सुन रहे मंत्रियों की बात'- देवेंद्र यादव
इतना ही नहीं, देवेंद्र यादव ने कहा, "बार-बार मंत्रियों द्वारा कहे जाने के बावजूद अधिकारियों के काम न करने से यह सवाल उठता है कि दिल्ली सरकार किसके इशारे पर काम कर रही है. चुने हुए प्रतिनिधियों की बातों को अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं, जो कि एक गंभीर मुद्दा है. इसपर दिल्ली सरकार की मुखिया बृहद तौर पर संज्ञान लेते हुए करवाई करें."
दिल्ली पीसीसी चीफ ने आरोप लगाया, "पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली की हालत खस्ता हो चुकी है और अब नई बीजेपी सरकार अपनी प्रशासनिक व्यवस्था में व्यस्त है, बजाय जनता से किए गए वादों को पूरा करने के."
खुले नाले में बच्चे के गिरने का मुद्दा
इसके अलावा, DPCC अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल और मंत्रियों द्वारा निरीक्षण किए जाने के बावजूद दिल्ली में जगह-जगह खुले नालों और नालियों का जिक्र करते हुए कहा कि खजूरी खास इलाके के एक खुले नाले में एक 3 साल के बच्चे की डूबकर मौत को गई. इसको लेकर मौजूदा सरकार और संबंधित विभाग के अधिकारी मौन बैठे हुए हैं. इसपर अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है.
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या खुले नाले और नालियों के कारण पिछले साल के मानसून में हुई परेशानिया फिर से दोहराई जाएंगी. साथ ही, उन्होंने पूछा कि क्या पहले की सरकार में अधिकारियों को कमीशन दिया जाता था, जिसके कारण बीजेपी सरकार के मंत्री भी अधिकारियों से कमीशन मांग रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
