Delhi High Court Chief Justice: दिल्ली हाई कोर्ट को मंगलवार (14 जनवरी) को नया चीफ जस्टिस मिल गया है. केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर देवेंद्र कुमार उपाध्याय की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने बीते सात जनवरी को जस्टिस देवेंद्र उपाध्याय का नाम रिकमेंड किया था. 


जस्टिस देवेंद्र उपाध्याय अभी तक बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं, जिनका अब दिल्ली हाई कोर्ट ट्रांसफर हो रहा है. फिलहाल, विभू बाखरू दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली हाई कोर्ट में 35 न्यायाधीश कार्यरत हैं और स्वीकृत क्षमता 60 की है. 






 


कौन हैं जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय?
देवेंद्र कुमार उपाध्याय मूल रूप से अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. 16 जून 1965 को जन्मे देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने लखनऊ के कॉल्विन तालुकेदार्स कालेज से डिग्री ली. साल 1991 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री लेने के बाद अपने पिता आरए उपाध्याय के चेंबर में बतौर वकील काम शुरू किया. देवेंद्र उपाध्याय ने लखनऊ बेंच में मुख्य रूप से सिविल और संवैधानिक पक्षों में प्रैक्टिस की है.


साल 2011 में उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में प्रमोट किया गया था. इसके बाद 6 अगस्त 2013 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया. जस्टिस उपाध्याय बंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJ) के रूप में पदोन्नत होने से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश थे.  चीफ जस्टिस आरडी धानुका के 30 मई को रिटायर होने के बाद बंबई हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस का पद खाली था. इसके बाद न्यायमूर्ति नितिन जामदार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.


यह भी पढ़ें: दिल्ली की ओखला सीट से कांग्रेस ने इस महिला नेता का टिकट किया कंफर्म, अमानतुल्लाह खान से मुकाबला