'AAP सरकार की लापरवाही से मार्शलों का भविष्य अधर में', देवेंद्र यादव का बड़ा आरोप
Delhi News: देवेंद्र यादव ने कहा कि 10 हजार बस मार्शलों को 1 नवंबर तक बहाल करने के एलजी ने आदेश दिया था. इसके बावजूद आप सरकार ने अभी तक उपराज्यपाल के आदेश का पालन नहीं किया.
Delhi Latest News: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बस मार्शल के मसले पर आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से मार्शलों का भविष्य अधर में लटक गया है. इसे लेकर आप सरकार एक बार फिर से विरोधी दलों के निशाने पर आ गई है. तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल के आदेश के बाद डीटीसी मार्शलों को नौकरी से हटाया गया था.
बश मार्शलों को बेरोजगार करने वाली आम आदमी पार्टी और बीजेपी अब उनकी फिर से बहाली को दिल्ली विधानसभा चुनावों में भुनाने के चक्कर में है. बता दें कि सीएम आतिशी ने शुक्रवार को विधानसभा में एलजी पर मार्शलों की नियुक्ति न होने का ठीकरा फोड़ा था.
'बस मार्शल का मामला LG के पाले में डाला'
देवेंद्र यादव ने कहा कि बर्खास्त 10 हजार बस मार्शलों को 1 नवंबर तक बहाल करने के उपराज्यपाल के निर्देश के बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार ने अभी तक उपराज्यपाल के आदेश का पालन नहीं किया है. मुख्यमंत्री आतिशी ने मार्शलों को फिर से नियुक्त करने का मामला एक बार फिर एलजी के पाले में डाल दिया है. इससे पहले भी आतिशी सरकार ने मार्शलों की बहाली के लिए एलजी की मंजूरी मांगी थी, लेकिन एलजी ने साफ कहा था कि यह मामला उनके पाले में नहीं है और सरकार को खुद ही मार्शलों की बहाली का फैसला लेना चाहिए.
'मार्शलों के साथ राजनीति'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी मार्शलों के जीवन के साथ खेल रहे हैं, क्योंकि आतिशी ने आज दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए एलजी से मार्शलों को बहाल करने की मंजूरी मांगी है. जबकि एलजी ने आम आदमी पार्टी की सरकार को ऐसा करने का निर्देश पहले ही दिया हुआ है. उन्होंने कहा कि आतिशी सरकार मार्शलों के मुद्दे को 2025 दिल्ली विधानसभा चुनावों में भुनाने के चक्कर में इनके घरों के चूल्हे बुझा रही है.
'दिल्ली कांग्रेस ने CM से की ये मांग'
देवेंद्र यादव ने कहा कि मार्शलों को अनशन पर बैठने की मजबूरी इसलिए हुई क्योंकि आतिशी सरकार ने उनकी बहाली के लिए कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि मार्शलों के पास अनशन के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने मार्शलों से झूठे वादे किए. आतिशी सरकार को मार्शलों की बहाली के लिए तुरंत कदम उठाना चाहिए. यादव ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस मांग करती है कि तुरंत मार्शलों की बहाली की जाए.
'दिल्ली में ये कैसी सरकार है, जिसके CM...', अरविंद केजरीवाल के बयान पर विजेंद्र गुप्ता का पलटवार