Delhi Air Pollution News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आमदी पार्टी सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की है. जिस रणनीति के तहत गोपाल राय दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करना चाहते हैं, उस पर अमल कर आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले 10 वर्षों में तय लक्ष्य को हासिल करने में पूरी तरह से विफल रही है.


उन्होंने कहा कि ऑड-इवन, रेड लाईट ऑन-गाड़ी ऑफ, और स्मॉग टावर जैसी सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार की योजनाओं को लागू करने के बावजूद सर्दियों के दौरान दिल्ली में प्रदूषण का स्तर तय मानकों से कई गुना ज्यादा रहता है. देवेन्द्र यादव ने दिल्ली के प्रदूषण नियंत्रण के मामले में उपराज्यपाल विनय सक्सेना से हस्तक्षेप करने की मांग की है.


क्या विंटर एक्शन प्लान?


दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के 14 सूत्री प्रदूषण नियंत्रण  विंटर प्लान में कई पहलुओं पर जोर दिया है. इनमें धूल कणों, वाहन प्रदूषण, टूटी सड़कों के उत्पन्न धूल, पराली जलाना, खुले में कचरा जलाना, औद्योगिक प्रदूषण, पटाखों पर प्रतिबंध, ग्रीन वॉर रूम और ग्रीन ऐप, हॉट स्पॉट, वास्तविक समय स्रोत विभाजन अध्ययन, हरियाली को बढ़ावा देना, ई-कचरा इको पार्क, केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के साथ बातचीत और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) पर अमल शामिल है.


इन तरीकों से जानलेवा प्रदूषण पर नियंत्रण करने में प्रदेश सरकार नाकाम साबित हुई है. उन्होंने अमेरिका के एक यूनिवर्सिटी के शोध अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह से वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली में लोगों की लगभग 12 साल कम हो गई है.


'आवंटित बजट का नहीं हुआ इस्तेमाल'


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए आवंटित फंड का भी इस्तेमाल दिल्ली सरकार नहीं कर पाई है. कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के मिले 742.69 करोड़ में से सिर्फ 29 प्रतिशत ही प्रदेश सरकार खर्च कर पाई है. सवाल यह है कि आखिर आप सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा पाई? इसका जवाब गोपाल राय दें. 24 करोड़ की लागत से बने स्मॉग टावर भी काम नहीं कर रही है.


कूड़ा निस्तारण विंटर प्लान में शामिल नहीं


गोपाल राय के एक्शन प्लान में कुछ नया नहीं है, क्योंकि कृत्रिम वर्षा अनावश्यक और प्रभावहीन साबित रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदूषण का मुख्य कारण तीनों लैंड फिलों पर कूड़ा निस्तारण कार्यक्रम को गोपाल राय ने अपने विंटर एक्शन प्लान में शामिल क्यों नही किया?


दिल्ली में पिटाई का ऐसे लिए बदला, सात नाबालिगों ने युवक पर बोला हमला, आठ बार चाकुओं से गोदा