Delhi Pollution: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर प्रदूषण नियंत्रण में विफल रहने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं. आप सरकार प्रदूषण नियंत्रण और विंटर एक्शन प्लान लागू करने में विफल साबित हुई है. प्रदूषण रोकथाम की आप सरकार की घोषणाएं पूरी तरह खोखली साबित हुई है.


 राजधानी गैस चेंबर बनी: देवेंद्र यादव


देवेंद्र यादव ने राजधानी के औसत एक्यूआई के गंभीर स्तर 361 पर बने रहने पर आप सरकार पर हमलावर होते हुए मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पर प्रदूषण नियंत्रण में विफल रहने का आरोप लगाया है.


उन्होंने कहा कि आप सरकार की प्रदूषण नियंत्रण पर विफलताओं के कारण राजधानी गैस चेंबर बन गई है. दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में एक्यूआई स्तर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. बावजूद इसके आप सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है.


पर्यावरण मंत्री प्रदूषण को कम करने में विफल 


देवेंद्र यादव ने कहा कि आतिशी सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय प्रदूषण नियंत्रण के लिए हर वर्ष नाकाम कार्यक्रम लागू करके प्रदूषण को कम करने में विफल रहे हैं. आज धूल प्रदूषण के विरुद्ध, पानी छिड़काव अभियान को प्रदूषण नियंत्रण की नाकाम कड़ी का हिस्सा बनाने के लिए लांच किया है, क्योंकि दो सप्ताह पहले भी उन्होंने रेड लाईट ऑन, गाड़ी ऑफ की लॉचिंग की थी, जो पूरी तरह से नाकाम साबित हुई. उन्होंने कहा कि धूल प्रदूषण के विरुद्ध, पानी छिड़काव अभियान केवल लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए चलाया गया है.


दिल्ली के 24 हॉट स्पॉट में कहीं भी 300 से कम एक्यूआई स्तर नहीं


उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 14 नवंबर 2023 को भी गोपाल राय ने विशेष जल छिड़काव अभियान 70 एंटी स्मॉग गन के साथ चलाया था जो पूरी तरह विफल साबित हुआ था. धूल प्रदूषण को कम करने के लिए इस वर्ष एक विधानसभा में 2 एन्टी स्मॉग गन चलाने की योजना है, जो सिर्फ आंकड़ों में रह गई है. गोपाल राय प्रदूषण नियंत्रण के लिए हर वर्ष नाकाम कार्यक्रम लागू करके प्रदूषण को कम करने में विफल रहे हैं. दिल्ली के 24 हॉट स्पॉट में कहीं भी 300 से कम एक्यूआई स्तर नहीं आया, जो आने वाले समय में दिल्ली वालों के लिए खतरे की घंटी है.


 सीएम ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ा : देवेंद्र यादव


देवेंद्र यादव ने कहा कि आनंद विहार में एक्यूआई 395, चांदनी चौक में 395, सोनिया विहार में 395, बवाना में 392, जहांगीरपुरी में 390 और नार्थ कैंपस में एक्यूआई 390 गंभीर स्तर पर रहा. दमघोटू प्रदूषण के चलते वातावरण में फैली जहरीली हवा के कारण लोगों को सांस लेने, आंखों में जलन और गले की बीमारी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. पिछले 9 वर्ष केजरीवाल और अब मुख्यमंत्री आतिशी ने लोगों उनके हाल पर छोड़ दिया है.


उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जेल से बेल पर बाहर आने के बाद टूटी सड़कों का दौरा कर दावा किया था कि दीपावली तक पूरी दिल्ली में बना देंगे, लेकिन सड़कें पूरी तरह जस की तस हैं. जिसके कारण राजधानी में वाहनों के साथ सड़कों से उड़ने वाली धूल के कारण प्रदूषण गंभीर रूप ले रहा है.