Delhi News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आज दिल्ली न्याय यात्रा के 20वें दिन जंगपुरा विधानसभा में अंगूरी देवी मंदिर जीवन नगर से न्याय यात्रा की शरुआत की. यात्रा की शुरुआत से पहले देवेंद्र यादव द्वारा झंडा फहराया गया.
न्याय यात्रा के दौरान उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और दिल्लीवालों के उज्जवल भविष्य और खुशहाली के लिए जंगपुरा में गुरुद्वारा सिंह सभा में माथा टेकने के साथ हज़रत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर भी चढ़ाई.
कांग्रेस की न्याय यात्रा 20वें दिन जंगपुरा विधानसभा के अंगूरी देवी मंदिर, जीवन नगर, भोगल, भगवान नगर चौक, सनलाईट कॉलोनी, धर्मवीर मान रोड़, सनलाइट कॉलोनी-2, गुरुद्वारा रोड़, हरी नगर आश्रम, आश्रम फ्लाई ओवर, सम्मान बाजार, सेन्ट्रल रोड़ भोगल, भोगल जैन मंदिर, बाजार जंगपुरा, मिहिर चौक, अली गंज पिलंजी, सत्यनारायण मंदिर चौक, कोटला मुबारकपुर, कोटला मार्केट साउथ एक्स पार्ट -1 से निकलकर पार्ट-1 पेट्रोल पंप पर सम्पन्न हुई. चौथे चरण में दिल्ली न्याय यात्रा 29 नवंबर से शुरू होगी.
शिक्षा मॉडल की विफलता को लेकर किया हमला
इस दौरान डीपीसीसी अध्यक्ष ने केजरीवाल सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार का शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. दिल्ली के स्कूलों में 45000 पद खाली हैं, जिनमें 21000 शिक्षक और 418 उप प्रधानाचार्य पदों पर स्थायी नियुक्ति नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने डीटीयू, एनएसयूटी, एनएलयू जैसे दिल्ली सरकार के उच्च शिक्षण संस्थानों में इंजीनियरिंग और लॉ की डिग्री की फीस 16 लाख से 20 लाख तक कर दी, जिससे आम परिवारों के बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाएंगे.
स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी लिया आप को आड़े हाथ
देवेंद्र यादव ने कहा कि केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था भी बदहाल है. अस्पतालों में न बेड हैं, न दवाई है, न इलाज है. उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल सरकार ने सफाई कर्मचारियों के नियमित वेतन के लिए कुछ नहीं किया है और उनकी भर्ती की जगह अनुबंधित और ठेकेदारी में सफाई कर्मियों की भर्ती करके इस वर्ग के भविष्य को ही अंधकार में झोक दिया है. उनको चाय पर बुलाना सिर्फ एक प्रोपेगेंडा है और वे उन्हें भ्रमित करके सिर्फ वोट हासिल करना चाहते हैं. पिछले 11 वर्षों से त्रस्त सफाई कर्मचारियों अपने नियमित वेतन के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
दिल्ली न्याय यात्रा का तीसरा चरण
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली न्याय यात्रा के तीसरे चरण में 50 विधानसभाओं में यात्रा की गई और जनता की नब्ज को टटोला गया. उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा और आम आदमी पार्टी को दिल्ली की बदहाली और बर्बादी का जिम्मेदार मानती है, जिसके कारण 2025 के विधानसभा चुनाव में बदलाव की ठान एक बार फिर कांग्रेस को दिल्ली के विकास की जिम्मेदारी सौंपना चाहती है. कांग्रेस दिल्ली की जनता के साथ मिलकर उनके सहयोग से दिल्ली को फिर एक बार विश्वस्तरीय राजधानी बनाकर इतिहास रचेगी.
इसे भी पढ़ें: गैंगस्टरों से प्रभावित बदमाश गिरोह में होना चाहता था शामिल, एटीएस की टीम ने धर दबोचा