Terror Funding Case: टेरर फंडिंग मामले में कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को एनआईए (NIA) अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई. इस मामले में अजमेर दरगाह के दीवान की प्रतिक्रिया सामने आई है. अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खा साहब ने कहा कि पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया कि कैसे वह यासीन मलिक जैसे लोगों के जरिए भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देता है.


यासीन मलिक को एनआईए अदालत ने सुनाई है उम्रकैद की सजा


उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान द्वारा की गई आतंकी गतिविधियां अब दुनिया के सामने हैं. पाकिस्तान ने कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देकर और निर्दोष कश्मीरियों के हाथ से किताबें छीनकर उनके हाथ में जबरदस्ती बंदूकें थमायी और उन्हें आतंकवादी बनाया. 56 वर्षीय यासीन मलिक को बुधवार को दिल्ली की एक विशेष एनआईए अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई.


CBSE Internal Marks: सेंट्रल बोर्ड ने स्कूलों को 10वीं और 12वीं के इंटर्नल मार्क्स अपलोड करने के लिए दिया अतिरिक्त समय, ये है नई लास्ट डेट


दरगाह के दीवान ने कही ये बात


दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खा साहब ने कहा कि यासीन मलिक को पूरी न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद उसके अपराधों के लिए दंडित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की न्याय प्रणाली ने एक बार फिर अपनी बुद्धिमत्ता, स्वतंत्रता और पारदर्शी छवि को साबित किया, जिसकी प्रशंसा पूरी दुनिया ने की है.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली के नए LG के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए बीजेपी सांसद हर्षवर्धन, कुर्सी ना मिलने पर नाराज होकर लौटे