'रेल पटरी से उतर रही, मंत्री जी पद से कब उतरेंगे', गोंडा ट्रेन हादसे पर बोले संजय सिंह
Dibrugarh Train Accident: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने गोंडा ट्रेन हादसे को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि कमजोर पटरियों पर हाई स्पीड ट्रेन चलाकर वाह-वाही लूटने का काम पीएम मोदी को बंद करना चाहिए.
Sanjay Singh Attack on PM Modi: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारतीय रेल पटरी से उतर रही, मंत्री जी पद से कब उतरेंगे. उनका इशारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी ट्रेन हादसे को लेकर घेरा.
आप सांसद ने कहा, ''कमजोर पटरियों पर हाई स्पीड ट्रेन चलाकर वाह-वाही लूटने का काम मोदी को बंद करना चाहिए. पूरे देश में दर्जनों रेल दुर्घटना हुई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवाई है. भारतीय रेल पटरी से उतर रही, मंत्री जी पद से कब उतरेंगे?''
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 4 की मौत
उन्होंने आगे लिखा, ''मृतकों के प्रति गहरी संवेदना के साथ प्रार्थना है कि ईश्वर उनके परिजनों को ये अपार कष्ट सहन करने की शक्ति दे.'' बता दें कि यूपी के गोंडा में गुरुवार (18 जुलाई) को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं 20 लोग जख्मी हुए हैं.
राहत और बचाव का काम जारी
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, प्रदेश के राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने 2 लोगों के मरने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे में 20 अन्य लोग जख्मी हुए हैं. राहत और बचाव का काम लगातार जारी है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं.
इस घटना के सिलसिले में हेल्पलाइन नम्बर 8957400965 और 8957409292 जारी किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक ये हादसा मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ है. ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन दुर्घटना की वजह से कई गाड़ियों के रुट में फेरबदल किया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक कटिहार—अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी—श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का रुट चेंज कर दिया गया है. इन गाड़ियों को दूसरे रुट से चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़ने वालों के लिए खुशखबरी, 2 मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधा