Delhi Airport: हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के अनुभव को सुखद बनाने के लिए नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) की ओर से एक दिसम्बंर 2022 को डिजी यात्रा ऐप (Digi Yatra App) लॉन्च किया गया था. इसका उद्देश्य यात्रियों के एयरपोर्ट पहुंचने पर दस्तावेजों की जांच और दूसरे काम में लगने वाले समय को कम करते हुए एयरपोर्ट पर लगने वाले भीड़ को भी घटाना था. इसके तहत दिल्ली एयरपोर्ट के चुनिंदा बोर्डिंग गेट पर डिजी यात्रा ऐप से नियंत्रित स्वचालित गेट लगाए गए थे. यह सुविधा काफी सफल रही और पिछले तीन महीनों में औसतन 2500 यात्री यानी करीब 2.25 लाख यात्रियों ने इसका लाभ उठाया है.
इसे देखते हुए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने मार्च महीने के अंत तक दोनों ही टर्मिनल के सभी बोर्डिंग गेट पर स्वचालित गेट लगाने की योजना बनाई है. डायल के अनुसार डिजी यात्रा भारत में हवाई यात्रियों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो फेस रिकॉग्निशन सिस्टम पर आधारित है. यात्रियों को यात्रा से पहले उससे संबंधित दस्तावेजों को डिजी यात्रा ऐप पर अपलोड करना होगा. इसके बाद ऐप में ही उन दस्तावेजों से संबंधित एक बार कोड जेनरेट होगा, जिसे एयरपोर्ट पर प्रवेश गेट पर स्कैन कराना होगा और उनकी सारी जानकारी सिस्टम में चेक हो जाएगी.
एयरपोर्ट प्रवेश में लगने वाले समय मे आएगी कमी
इससे यात्रियों के दस्तावेजों की गोपनीयता भी बनी रहेगी और सामान्यतः एयरपोर्ट प्रवेश में लगने वाले समय मे भी 20 से 25 मिनट की कमी आएगी. ऐप को इस्तेमाल करने के दौरान अगर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ता है, तो वो एयरपोर्ट पर बनाये गए हेल्प डेस्क से सहायता ले सकते हैं.
पिछले साल के अंत में एयरपोर्ट पर लग रही थी भारी भीड़
गौरतलब है कि पिछले साल के अंत में लगातार लोगों को एयरपोर्ट पर लगने वाली लंबी लाइनों और घंटों लगने वाले समय की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. उस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोगों का गुस्सा निकल रहा था. इसके बाद एयरपोर्ट पर प्रवेश के लिए लोगों को डिजी यात्रा ऐप के इस्तेमाल के लिए जागरूक और प्रोत्साहित किया गया. तीन महीनों में आए सकारात्मक परिणाम के बाद अब अगले महीने से आईजीआईए के टर्मिनल 2 और 3 के सभी प्रवेश द्वारों पर डिजी यात्रा की सुविधा उपलब्ध मिलने जा रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi Politics: AAP के खिलाफ तेज हुआ बीजेपी का विरोध, 6 जगहों पर किया प्रदर्शन, मांगा CM केजरीवाल का इस्तीफा