Digvijay Singh Reaction on Congress Chintan Shivir: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के साथ मंगलवार को बातचीत विफल होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने उम्मीद जताई है कि 'चिंतन शिविर' पार्टी को पुनर्जीवित करेगा. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Dgvijay Singh), जो विचार-विमर्श का हिस्सा थे, उन्होंने कहा, ये अंतत: कांग्रेस (Congress) है जिसे आगे बढ़ना है और अपने सदन को ऑर्डर में रखना है. सलाहकार या कोई सलाहकार नहीं, मेरा विश्वास है कि चिंतन शिविर एक नई कांग्रेस लाएगा जो समय की जरूरत है.


कांग्रेस और प्रशांत किशोर के रास्ते अलग
उदयपुर (Udaipur) में 13 मई से 'चिंतन शिविर' आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश भर से करीब 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे. पार्टी ने आयोजन का एजेंडा तैयार करने के लिए 6 छोटे-छोटे समूहों का गठन किया है. मंगलवार को कांग्रेस और प्रशांत किशोर के रास्ते अलग हो गए. प्रशांत किशोर ने पार्टी में शामिल होने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया.


किशोर व्यापक अधिकार चाहते थे
कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि किशोर व्यापक अधिकार चाहते थे, लेकिन पार्टी की कार्यशैली अलग थी, जिसके चलते सोनिया गांधी ने किशोर को 2024 के चुनावों के लिए एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी किसी एक व्यक्ति को सत्ता देने के इच्छुक नहीं थे.


प्रशांत किशोर ने कही ये बात 
मंगलवार को पार्टी में शामिल होने के कांग्रेस के प्रस्ताव को ठुकराने के तुरंत बाद, किशोर ने कहा कि पार्टी को गहरी जड़ें जमाने वाली संरचनात्मक समस्याओं को ठीक करने के लिए 'नेतृत्व' और 'सामूहिक इच्छाशक्ति' की जरूरत है. किशोर ने ट्वीट किया, मैंने ईएजी के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के उदार प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा कि, मेरी विनम्र राय में, परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से गहरी जड़ें जमाने वाली संरचनात्मक समस्याओं को ठीक करने के लिए पार्टी को मुझसे ज्यादा नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: 


Mumbai News: सांसद नवनीत राणा के मामले में प्रियंका चतुर्वेदी की मांग, मुंबई पुलिस से माफी मांगें देवेंद्र फड़णवीस


Loudspeaker Row: जानिए- यूपी में कितनी जगहों से हटाए गए लाउडस्पीकर, कितने हजार माइकों की कम की गई आवाज