Delhi News: ईडी द्वारा संजय सिंह (Sanjay Singh Arrested) को गिरफ्तार करने के खिलाफ गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी (BJP) के खिलाफ हल्ला बोल (AAP Halla Bol Against BJP) प्रदर्शन किया. हालांकि, पुलिस ने आप के इस प्रदर्शन को बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचने से पहले ही रोक दिया. इस दौरान आप के विधायक दिलिप पांडे (Dilip Pandey) से प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Central Government) आज घबराई हुई है. यही वजह है कि वो विपक्ष के हर विरोध और स्वर को दबाने पर उतारू है.
दिलिप पांडेय ने कहा कि पूरे देश के लोगों ने देखा है कि कैसे पिछले चार दिनों में मीडियाकर्मियों और पत्रकारों पर हमला हुआ. जिन पत्रकार साथियों ने सरकार का साथ देने से इनकार किया व्यवस्था की खामियों को लेकर सवाल पूछे, उनको हिरासत में लिया गया. कुछ पत्रकारों को गिरफ्तार भी किया गया. आधारहीन धाराओं में पत्रकारों को गिरफ्तार कर उनकी आवाज को बंद करने की कोशिश हो रही है.
टीएमसी सांसद को अपमानित किया गया
इससे आगे आप नेता दिलिप पांडे ने कहा कि आज घोषणा भले ही न हुई है, लेकिन सीधे तौर पर देश में अघोषित अपातकाल है. देश की जनता की आवाज को दबाने का काम लगातार जारी है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा व अन्य नेताओं को किस तरह से पुलिस ने घसीटा, उसे पूरी दुनिया देखा. सत्ता का दुरुपयोग कर टीएमसी सांसद को अपमानित किया गया.
बिना सबूत संजय को किया गिरफ्तार
आप नेता दिलिप पांडे ने कहा कि हम लोगों के जेहन में ये घटनाएं ताजा ही थी कि ईडी ने संजय सिंह के घर पर रेड किया. ईडी की रेड आठ घंटे तक चली. संजय सिंह के आवास को ईडी ने कोना-कोना छान लिया.कागज का एक एक टुकड़ा तक उठा ले गए, लेकिन जांच एजेंसियों को ढेले भर का सबूत नहीं मिला. मामला यहीं नहीं रुका. जब इन कठपुतलियों को आदेश हुआ तो दोपहर के बाद आधारहीन ग्रांउड पर संजय सिंह को गिरफ्तार भी किया. आज आम आदमी पार्टी इनकी गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है तो देश के 40 लोकेशनों पर ईडी की रेड चल रही है. बीजेपी सरकार एक कुख्यात राजा की तरह विरोधियों को जेल में डालने का काम कर रही है.
ED-CBI को ऐसा करने की खुली छूट
उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के चुनावों के लिए अपने दोनों सटार प्रचारक यानी ईडी और सीबीआई को विरोधियों का दमन करने के लिए मैदान छोड़ रखा है. जबकि एक रुपया भी संजय सिंह के खिलाफ ईडी कलेक्ट नहीं कर पाई. इनको लगता है जब तोड़ नहीं पाये, खरीद नहीं पाए तो इस तरह से विरोधियों को डराया और धमकाया जाए. मैं, बीजेपी से कहना चाहता हूं कि देश की जनता जब कमर कसती है तो अहंकारियों को सत्ता से बाहर कर देती है. आज पुलिस प्रशासन ने आप के शांति पूर्ण प्रदर्शन को पुलिस रोका है. लेकिन उनकी गुंडागर्दी, तानाशाही के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें: Sanjay Singh की गिरफ्तारी के बाद मनोज तिवारी बोले- 'जांच की तपिश CM केजरीवाल तक पहुंचेगी'