(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अरविंद केजरीवाल को किसके इशारे पर किया गया गिरफ्तार? दिलीप पांडे ने किया ये दावा
Arvind kejriwal News: आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने कहा, " देश में असंवैधानिक तरीके से सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश करी जा रही है." बीजेपी ने MLA को तोड़ने की नाकाम कोशिश की.
Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे (Dilip Pandey) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, " देश में असंवैधानिक तरीके से सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश करी जा रही है."
दिलीप पांडे ने आगे कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने हमारे MLA को तोड़ने की नाकाम कोशिश की, जिसमें वह नाकाम हुए हैं. हमारा जीवन देश के लिए समर्पित है. हमारी पार्टी टूटने वाली नहीं है. ईडी और सीबीआई बीजेपी के इशारों पर काम कर रही हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल जी को असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार किया गया है." उन्होंने कहा दिल्ली और देश की जनता चुनाव में बीजेपी को इसका जवाब देने का काम करेगी.
न्यायिक हिरासत में भेज गए दिल्ली के सीएम
दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की हिरासत अवाि समाप्त होने के बाद सोमवार को ईडी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. सुनवाई के बाद अदालत ने दिल्ली के सीएम को जांच एजेंसी की मांग पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. साथ ही ये भी कहा कि अभी उन्हें हिरासत में लेकर आगे पूछताछ की जरूरत नहीं है. इन घटनाक्रमों के बीच मुख्यमंत्रत्री अरविंद केजरीवाल ने अदालत से रामायण, महाभारत और वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड मुहैया कराने की मांग की.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है. आप नेता दिल्ली के सीएम को जमानत देने की मांग कर रहे हैं. साथ ही अदालत से उनके खिलाफ जारी मुकदमे को खारिज करने मांग की है, जिसे अदालत पहले ही खारिज कर चुकी है.