(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Excise Policy: 'AAP नेताओं को जेल में रखना BJP का सिंगल प्वाइंट एजेंडा', दिलीप पांडे का दावा
Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को जिस दिन Bail मिलना था उसी दिन प्रवर्तन निदेशालय की टीम उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Dilip Pandey Attack on BJP: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आमदी पार्टी के बीच जारी सियासी घमासान को लेकर सत्ताधारी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी लगातार सिंगल प्वाइंट एजेंडा पर काम कर रही है. देश की सबसे बड़ी पार्टी का एक ही मकसद है. चाहे जैसे भी हो आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं को जेल में डालो और बाहर निकलने मत दो.
आप नेता दिलीप पांडने का दावा है कि दिल्ली आबकारी पॉलिसी मामले में बीजेपी नेताओं ने 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का दावा किया था. इसके उलट हकीकत यह है कि BJP और उनकी CBI एक रुपये की बरामदगी भी कहीं से नहीं कर पाई है. किसी भी मामले में बीजेपी अपने आरोपों को साबित करने में विफल रही है. बीजेपी का मकसद येन केन प्रकारेण @msisodia को Jail में रखने की है. मनीष सिसोदिया को जिस दिन Bail मिलना था उसी दिन प्रवर्तन निदेशालय की टीम उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जिस दिन Bail होनी है, CBI का वकील उसी दिन गायब हो जाता है.
अभी तक जांच एजेंसियां नहीं कर पाईं 1 रुपए बरमाद
दरअसल, दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आठ घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. सीबीआई का दावा है कि दिल्ली लिकर घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की अहम भूमिका है. मनीष सिसोदिया सात दिनों तक सीबीआई के रिमांड में रहे. वहीं, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 2. मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी है. दूसरी तरफ बीजेपी नेता दिल्ली की आप सरकार पर 10,000 रुपए घोटाले का आरोप लगातार लगाती आ रही है.
अहम बात यह है कि बीजेपी घोटाले को लेकर कोई आधिकारिक दस्तावेज सामने नहीं ला पाई है. इतना ही नहीं, बीजेपी के नेता इस बात का भी दावा कर रहे हैं कि दिल्ली आबकारी मामले में अब सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी तय है. फिलहाल मनीष सिसोदिया इस मामले में ईडी की रिमांड में हैं. दूसरी तरफ आप का दावा है कि अगर 10 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है तो एक रुपए भी कहीं से बरामद नहीं हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Japani Women Holi: जापानी महिला ने बताया Twitter पर होली का वीडियो डालने के पीछे का मकसद, कहा- मैें चिंता नहीं...