Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. अब आप नेता दिलीप पांडे ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से आम आदमी पार्टी पर इंडिया गठबंधन से अलग होने का दबाव बनाया जा रहा है. बीजेपी ईडी के बाद अब सीबीआई के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है.
वहीं बीजेपी ने आप नेता के इस दावे को खाजिर कर दिया. बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी विक्टिमहुड कार्ड खेल रही है. उसका मकसद लोगों की नजरों में खुद को पीड़ित के रूप में पेश करना है. ताकि दिल्ली की जनता का सहानुभूति मिल मिल सके.
बीजेपी को गठबंधन की उम्मीद नहीं थी
आप नेता दिलीप पांडे का आरोप है कि बीजेपी ईडी के जरिए सीएम को जेल में नहीं डाल पाई तो अब सीबीआई को जरिये उन्हें जेल में भेजने चाहती है. अभी तक बीजेपी को उम्मीद थी कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन होना मुश्किल है. अभी तक वो इस बात का इंतजार कर रहे थे कि गठबंधन होता है या नहीं है. चूंकि, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दोनों के बीच गठबंधन हो गया है, इसलिए बीजेपी वाले हार के डर से परेशान हैं. दिलीप पांडे के मुताबिक बीजेपी इंडिया गठबंधन से डरती है कि उसने आप पर इससे बाहर निकालने का दबावा बना रही है.
अन्ना हजारे को भी नहीं छोड़ा
बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कहना है कि आप नेताओं के बयान से ज्यादा गारंटी चीनी उत्पाद की है. आप नेताओं के बयान तो चोर बाजार के उत्पादों से भी कम क्रेडिबल हैं. ऐसा इसलिए कि आप नेताओं ने स्व. अरुण जेटी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर भी दिल्ली के सीएम ने गलत आरोप लगाए थे, जो झूठ का पुलिंदा साबित हुआ.
विक्टिमहुड कार्ड खेल रहे AAP नेता
अब उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी वाले पार्टी के तोड़ने के लिए उनके विधायकों तोड़ना चाहते हैं. इसको लेकर अभी तक कोई सबूत नहीं दिया. जब पुलिस उनके घर पर पहुुंची तो वो घर से भाग खड़े हुए. आप नेताओं ने अन्ना हजार तक को छोड़ दिया. उनकी जगह लालू यादव और सोनिया गांधी खेमे से जुड़ गए हैं, जिन पर उन्होंने शुरुआती दौर में आंख मूंदकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. सीएम अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि वो दिल्ली आबकारी नीति मामले में बच नहीं सकते, इसलिए वो विक्टिमहुड कार्ड खेल रहे हैं.
Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश से शुरू होगी गर्मी की शुरुआत! जानें- कैसा रहेगा मौसम