Delhi News: मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का शनिवार और रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कंसर्ट में हजारों की संख्या में दिलजीत के प्रशंसक पहुंचे. दिलजीत दोसांझ को देखने के लिए फैंस का फी उत्सुक दिखाई दिए. लेकिन शो के बाद जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का जो हाल हुआ वो बेहद ही निराशाजनक है. 


खेल प्रशिक्षण के लिए पवित्र माने जाने वाला जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिलजीत के शो के बाद की गई गंदगी पर रो रहा है. जेएलएन स्टेडियम, जो आमतौर पर खेलों और खेल प्रशिक्षण के लिए आरक्षित होता है, कार्यक्रम के बाद बेहद गंदगी की स्थिति में छोड़ दिया गया.


चारों तरफ कचरे का अंबार
स्टेडियम में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बात चाहे रनिंग ट्रैक की हो या फील्ड क्षेत्र की हर जगह कूड़ा बिखरा पड़ा है. कहीं कहीं तो बीयर और शराब की बोतलें भी पड़ी मिलीं हैं. 


कचरे के बीच की प्रैक्टिस
एबीपी न्यूज़ जब स्टेडियम पहुंचा तो देखा कि एक तरफ रनिंग ट्रैक पर एथलीट प्रैक्टिस कर रहें है तो दूसरी ओर कचरे, पानी की बोतलें कोल्ड ड्रिंक के केन, जूस की बोतलें अभी भी उसी ट्रैक पर बिखरी पड़ी हैं.


वहीं रविवार (27 अक्टूबर) को दिलजीत दोसांझ के नई दिल्ली में आयोजित "दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर" के दूसरे शो में प्रशंसकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी. सिंगर दोसांझ ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दो घंटे के कार्यक्रम में लगभग 40,000 दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने 'पंच तारा', 'डू यू नो', 'गोट', 'प्रॉपर पटोला', 'हस हस', 'लेमनेड', 'किन्नी किन्नी', 'नैना', 'इक कुड़ी', 'क्लैश', 'लवर', 'खुट्टी' और 'पटियाला पैग' जैसे सॉन्ग परफोर्म किए.


दिलजीत दोसांझ ने दिन के अपने पहले कार्यक्रम के बाद खचाखच भरे स्टेडियम में कहा, "मैं चाहता हूं कि आप सभी बड़े सपने देखें. कृपया जितना संभव हो उतना बड़ा सपना देखें. हम अपने सपनों को पूरा करने के लिए पैदा हुए हैं. बड़े सपने देखो दोस्तो. अगर मैं कर सकता हूं, तो आप भी कर सकते हैं."


ये भी पढ़ें


'BJP शासित राज्यों को पंजाब से...', दिल्ली प्रदूषण के मुद्दे पर बोले AAP विधायक दिलीप पांडेय