Delhi News: कल से बाबा बागेश्वर धाम (Bageshwar Baba Dham) का दिव्य दरबार दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में जारी है. दिल्ली में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pt. Dhirendra Krishna Shastri) का भव्य कार्यक्रम 8 जुलाई तक चलेगा. दिल्ली में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार (Divya Darbar) राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सजेगा. माना जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में बाबा बागेश्वर का दर्शन करने के लिए भक्तों का अब तक का रिकॉर्ड टूट सकता है. कार्यक्रम के आयोजकों का दावा है कि यहां पर पटना का रिकॉर्ड टूटेगा और 20 लाख से ज्यादा लोग श्री हनुमत कथा में शामिल होंगे. फिलहाल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रमों और सुरक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम जारी है.
ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार 9 से 16 जुलाई तक सजेगा. इस दौरान बाबा श्री हनुमंत कथा का पाठ करेंगे. कार्यक्रम के आयोजकों ने ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मैट्रो के पास होने वाले कार्यक्रम में 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आगमन का दावा किया है. इसके लिए 2000 सीसीटीवी कैमरे वाला पांडाल तैयार कराया गया है. कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई सियासी हस्तियों, प्रमुख धर्माचार्यों, पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर और संतों को आमंत्रण भेजा गया है.
कलश यात्रा में शामिल होंगी सवा लाख महिलाएं
बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार कार्यक्रम के आयोजकों ने उनके भक्तों से भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि आध्यात्म ज्ञान के इस महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए बाबा के भक्त तैयार हैं. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर का यूपी में यह पहला कार्यक्रम है. ग्रेटर नोएडा कार्यक्रम के तहत 9 जुलाई को कलश यात्रा का आयोजन होगा. इसमें सवा लाख महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है. 10 से 16 जुलाई तक बाबा के श्रीमुख से कथा प्रवचन, 12 जुलाई को दिव्य दरबार और 14 जुलाई को सनातन धर्म सभा का आयोजन होगा.
सुरक्षा की पुख्ता तैयारी
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नोएडा कार्यक्रम के लिए 4.5 लाख स्क्वायर फीट में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने के लिए वाटरप्रूफ जर्मन टेंट लगाया जा रहा है. ताकि बारिश में भी कथा में व्यवधान न पहुंचे. दरबार को दिव्य बनाने के लिए जम्मू से कालीन और वृंदावन से कई टन फूल मंगाए जा रहे हैं. विशेष अतिथियों के लिए 200 कमरे बनाये गए हैं. गौतमबुद्ध नगर प्रशासन के सहयोग से 10 पार्किंग बनाई गई हैं. श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कथा के दौरान रूट डायवर्जन प्लान जारी किए हैं. 9 जुलाई से 16 जुलाई तक 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था रहेगी. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2000 सीसीटीवी कैमरे, 1200 पुलिसकर्मियों के अलावा 1000 से ज्यादा वालंटियर भी तैनात रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi News: बीजेपी ने जलभराव के मुद्दे पर AAP को नींद से जगाया, कहा- 'केजरीवाल थोड़ा इधर भी ध्यान दे लो'