Divya Pahuja Murder: दिव्या पाहूजा के मर्डर में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद, आरोपी बलराज गिल की आज कोर्ट में होगी पेशी
Divya Pahuja Murder Case: पूर्व मॉडल दिव्या आहूजा मर्डर केस में मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल ‘ओल्ड दिल्ली रोड’ से बरामद कर ली गई.
![Divya Pahuja Murder: दिव्या पाहूजा के मर्डर में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद, आरोपी बलराज गिल की आज कोर्ट में होगी पेशी Divya Pahuja Murder Case Used Pistol recovered by Gurugram Police Accused Balraj Gill to be Presented in Court Divya Pahuja Murder: दिव्या पाहूजा के मर्डर में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद, आरोपी बलराज गिल की आज कोर्ट में होगी पेशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/952e92c0dff0348cbab3eac111538af21705540585081743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divya Pahuja Murder Case Update: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक होटल के कमरे में पूर्व मॉडल दिव्या पाहूजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल को बुधवार को ‘ओल्ड दिल्ली रोड’ से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम नगर निगम के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाए जाने के बाद यह पिस्तौल बरामद हुई. दिव्या का शव हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक नहर से 13 जनवरी को बरामद किया गया था. उससे 11 दिन पहले यहां होटल ‘सिटी प्वाइंट’ में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
मुख्य आरोपी अभिजीत की निशानदेही पर पिस्तौल बरामद
पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत सिंह (56) की 13 दिन की पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद उसे बुधवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अधिकारियों के अनुसार, दिव्या के शव को नहर में फेंकने का आरोपी बलराज गिल (28) भी पुलिस हिरासत में है. उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने दावा किया है कि 13 दिनों की पुलिस हिरासत के दौरान अभिजीत ने यह कबूल कर लिया कि उसने गोली मारकर दिव्या की हत्या की थी. पुलिस के अनुसार उसी से प्राप्त सूचना के आधार पर पिस्तौल बरामद की गई है.
आरोपी बोला-‘व्यक्तिगत कारणों’ से दिव्या को मारी गोली
एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने बताया कि अभिजीत ने पुलिस को बताया कि उसने ‘व्यक्तिगत कारणों’ से दिव्या को गोली मारी जबकि पहले उसने कहा था कि दिव्या उसे ब्लैकमेल कर रही थी, इसलिए उसने दिव्या की हत्या कर दी. अबतक गुरुग्राम पुलिस इस हत्याकांड में छह लोगों-अभिजीत, उसकी पार्टनर मेघा, गिल, हेमराज, ओमप्रकाश और प्रवेश को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं पुलिस के मुताबिक, दिव्या और अभिजीत रिलेशनशिप में थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)