Diwali 2021 Today: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने रोशनी का पर्व दिवाली (Diwali) की बधाई दी है. उन्होंने इस मौके पर कहा कि मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद लोगों पर सदा बना रहे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी लोगों को त्योहार की शुभकामना दे चुके हैं. आज हर तरफ लोग एक दूसरे के लिए भलाई की कामना कर रहे हैं. इस मौके पर राजनीतिक हस्तियां भी पीछे नहीं हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी दिवाली की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, "सभी देशवासियों को दीपों के महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, मां लक्ष्मी जी का आशीवार्द आप सभी पर सदा बना रहे." उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक अहम एलान किया. केजरीवाल ने ट्विटर (Twitter) पर बताया कि आज शाम 7 बजे से 2 करोड़ प्रदेशवासी मिलकर दिवाली पूजन करेंगे. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण टीवी पर होगा. आइए हम सभी एक साथ मिलकर भगवान श्री रामचंद्र जी का स्वागत करें.
सरकार दिखाएगी दिल्ली में अयोध्या जैसे राम मंदिर की झलक
इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली में त्योहार को भव्य बनाने की घोषणा कर चुके हैं. सरकार का मंसूबा दिल्ली में अयोध्या जैसे राम मंदिर की झलक दिखाने का है. इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके परिवार समेत कैबिनेट के मंत्री पूजा करेंगे. अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर का निर्माण त्यागराज स्टेडियम में किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मंदिर की प्रतिकृति सरकार की ‘दिल्ली की दिवाली’ उत्सव के तहत बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मंदिर की प्रतिकृति मंच का हिस्सा होगी और वहां पर मुख्यमंत्री पूजा करेंगे. बता दें कि पिछली दिवाली पर केजरीवाल ने अक्षरधाम मंदिर में पूजा अर्चना की थी.
Petrol Diesel Price: दिवाली पर UP के लोगों को मिला बड़ा गिफ्ट, 12 रुपये कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत