Delhi Firecrackers Ban: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का एलान- पटाखे जलाते हुए पाए जाने पर होगी कार्रवाई
Delhi Firecrackers Ban: प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने लोगों से योद्धा बनने की अपील की है. मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि पटाखों की बिक्री या खरीद का पता चलने पर दिल्ली पुलिस को तुरंत सूचना दें.
Delhi Firecrackers Ban: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि दिल्ली में पटाखे जलाते पाए जाने पर संबंधित आईपीसी प्रावधानों और एक्सप्लोसिव एक्ट (Explosives Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी. प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार 27 अक्टूबर से एक अभियान की शुरुआत करने जा रही है. नई कवायद के तहत लोगों से 'पटाखे नहीं दीया जलाओ' की अपील की जाएगी.
गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में पटाखे फोड़ने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताया कि पिछली बार ग्रीन पटाखों का लाइसेंस दिया गया था लेकिन इस बार पटाखे बैन करेंगे. सभी जिलों में इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं.
Action will be taken under relevant IPC provisions, Explosives Act if anyone found burning firecrackers in Delhi: Minister Gopal Rai
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2021
प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार की कवायद
गौरतलब है कि दीवाली के समय पटाखों को जलाने से प्रदूषण बढ़ जाता है. इसलिए सरकार ने इस बार दीवाली पर पटाखों की खरीद और बिक्री बैन करने का फैसला किया है. पटाखे नहीं दिया जलाओ अभियान की शुरुआत का फैसला पुलिस, लाइसेंस अधिकारी और रेजिडेंट्स एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में लिया गया. अभियान की सफलता के लिए दिल्ली के अंदर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर टीम बनाने का फैसला लिया गया. दिल्ली के थाना लेवल पर भी इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. सभी टीम मिलकर पेट्रोलिंग की व्यवस्था करेंगी और रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन के साथ सामाजिक संस्थानों की भी मदद ली जाएगी.
Delhi to launch 'Patakhe Nahi Diya Jalao' campaign from Oct 27 to encourage people to avoid burning firecrackers: Env Minister Gopal Rai
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2021
पटाखे की बिक्री या खरीद पर होंगे मामले दर्ज
लोगों से कहा गया है कि अगर पटाखों की बिक्री या खरीद का पता चलता है तो दिल्ली पुलिस को तुरंत सूचना दें. पुलिस की तरफ से दी गई सूचना के मुताबिक कल भी दिल्ली में 8 जगह पटाखे जलाने की शिकायत आई है. प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली के हर व्यक्ति से मुहिम का साथ देने की अपील की गई है. पटाखे बेचने और जलाने वालों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी. दीवाली के आस पास विज्ञापन में पटाखे के बजाए सभी एजेंसी से दीये का सिंबल रखने का आह्वान किया गया है.
Drugs Case: समीर वानखेड़े और शाहरूख खान की मैनेजर पूजा तक पहुंची जांच, पढ़ें पूरा मामला
Ujjain: पत्नी की आखिरी इच्छा के लिए इंजीनियर ने महाकाल को अर्पित कर दिए 17 लाख कीमत के जेवर