Delhi Government Employees Bonus: दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बोनस देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी मेरा परिवार हैं. त्योहारों के इस महीने में हम दिल्ली सरकार के ग्रुप B और ग्रुप C के कर्मचारियों को 7000 रुपये का बोनस दे रहे हैं. साथ ही सीएम केजरीवाल ने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा, "दिल्ली सरकार में काम करने वाले कर्मचरी मेरा परिवार हैं और आज उनके लिए एक खुशखबरी लेकर आया हूं. दिल्ली सरकार ने पिछले आठ सालों में शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर आदि में जितने भी काम किए हैं, उसमें सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सरकार के कर्मचारियों ने निभाई है. इन कर्मचारी की कड़ी मेहनत की वजह से हम दिल्ली को लोगों के सपनों का शहर बनाया है. ये महीना त्योहारों का है और इसमें हम अपने सभी ग्रुप B और ग्रुप C के कर्मचारियों को 7000-7000 रुपये का बोनस दे रहे हैं."



लगभग 80000 कर्मचारी को मिलेगा बोनस


सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, "यह फैसला हमने दिल्ली सरकार की तरफ से लिया है. इस समय दिल्ली सरकार में लगभग 80000 कर्मचारी हैं और ये बोनस देने के लिए लगभग 56 करोड़ का खर्च आएगा. एक सरकार के रूप में अपने कर्मचरियों के जीवन को बेहतर बनाने की हमेशा कोशिश की है."


सफाईकर्मियों को भी मिला था दिवाली गिफ्ट


कुछ दिनों पहले ही सीएम केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम के सफाईकर्मियों को भी दिवाली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया था. दरअसल दिल्ली नगर निगम के 5000 सफाईकर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास हुआ था. इसके बाद इन कर्मचारियों को भी साल 2004 से पक्का माना जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा था कि दीपावली पर मिले इस शानदार तोहफे के लिए पक्का होने वाले सभी सफाईकर्मियों और उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई.


सीएम केजरीवाल ने कहा था, "आज दिल्ली नगर निगम में 5000 सफाईकर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव आम आदमी पार्टी ने पास करा दिया है. हमने जो वादा किया था वो पूरा किया. दीपावली पर मिले इस शानदार तोहफे के लिए पक्का होने वाले सभी सफाईकर्मियों और उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई. मन लगाकर दिल्ली के लोगों की सेवा कीजिए, हम मिलकर दिल्ली को एक साफ-स्वच्छ और सुंदर शहर बनाएंगे."


ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल पर भड़के संदीप दीक्षित, कहा- 'हमने इनका साथ दिया, और ये डर गए हैं'