Delhi News: दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने दिवाली के दिन मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया है. डीएमआरसी ने बताया है कि दिवाली (Diwali) पर रविवार को सभी लाइनों/खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 06:00 बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) पर सुबह 4:45 बजे से शुरू होंगी. वहीं आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा 12 नवंबर को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी.


इसका मतलब है कि दिवाली वाले दिन सभी मेट्रो लाइन पर आखिरी ट्रेन 11 के जगह रात 10 बजे ही मिलेगी. ऐसे में किसी भी टर्मिनल स्‍टेशन पर 10 बजकर 5 मिनट पर भी मेट्रो ट्रेन नहीं मिलेगी. लिहाजा सभी यात्री रात में 10 बजे के हिसाब से ही मेट्रो ट्रेन पकड़ने के लिए निकलें. इसके अलावा सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह छह बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से शुरू होंगी. 



60 अतिरिक्त फेरे लगा रही मेट्रो


गौरतलब है कि इन दिनों दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है. इसे लेकर दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप लागू किया गया है. ऐसे में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो का इस्तेमाल कर यात्रा करें, इसके लिए मेट्रो के शुक्रवार से कुल 60 अतिरिक्त फेरे लग रहे हैं.


दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया था कि ग्रैप 2 की पाबंदियों के बाद 25 अक्टूबर से सभी कार्य दिवस पर मेट्रो के 40 अतिरिक्त फेरे लगाए जा रहे हैं, जिसमें शुक्रवार से 20 और फेरों का इजाफा किया गया है. सभी लाइनों पर कुल 60 अतिरिक्त फेरे हर दिन मेट्रो लगाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो ट्रेन से यात्रा को तरजीह दें और दिल्ली के प्रदूषण को कम किया जा सके.


ये भी पढ़ें- Delhi School Winter Vacation: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से 10वीं-12वीं के स्कूल भी रहेंगे बंद, विंटर वेकेशन का एलान