Delhi News: दिल्ली में एक तरफ जहरीली हवा का दौर पिछले कुछ दिनों से जारी है तो दूसरी तरफ दीपावली (Diwali) मनाने की तैयारी में भी लोग जुट गए हैं. राजधानी के बाजारों में भी खूब रौनक नजर आ रही है. इसे देखते हुए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने भी त्योहारों के मौके पर विशेष स्वच्छता अभियान (MCD Special Sanitation Drive) की शुरुआत की है. यह अभियान दिल्ली के सभी 12 जोन में चलाया जा रहा है, जिसके लिए सभी विभागाध्यक्ष और क्षेत्रीय उपायुक्तों को आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं.
एमसीडी का यह अभियान 20 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान रविवार के अवकाश को छोड़कर हर दिन अलग-अलग गतिविधियों की योजना बनाई गई है. इस अभियान के साथ ही प्राथमिकता के आधार पर मासिक लक्ष्य भी प्राप्त किया जाएगा.
MCD ने PWD के साथ बनाई 11 टीमें
एमसीडी के चीफ इंजीनियर सुधीर मेहता के मुताबिक इसके लिए RWA और MTAS की सहायता से सप्ताह में कम से कम 4 वार्डों को कवर किया जाएगा. हर दिन के आधार पर की जाने वाली गतिविधियां रेजिडेंशियल इलाकों में दिन में एक बार जबकि कॉमर्शियल और पब्लिक प्लेस में हर दिन दो बार होगी. चीफ इंजीनियर ने बताया कि MCD ने PWD के साथ समन्वय कर 11 टीमें बनाई हैं, जिसमें 2 स्प्रिंकलर कम एंटी स्मॉग गन के साथ 1 मैकेनिकल रोड स्वीपर को शामिल किया गया है.
जोनल डीसी ऐसे करेंगे हालात की समीक्षा
- एमसडी के नोडल अधिकारी अधीनस्थ्य कर्मचारियों के साथ मुख्य सड़कों, ढालों और एफसीटीएस, सार्वजनिक शौचालयों, नगरपालिका स्कूलों, अस्पतालों, औषधालयों सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे, वहीं सभी जोनल डीसी इस कार्य योजना की समीक्षा करेंगे.
- सोमवार को सार्वजनिक सुविधाओं एवं सामुदायिक शौचालयों की सफाई की जाएगी.
- मंगलवार को पार्कों की सफाई, पेड़ों की छटाई और सड़कों से हरा कचरा साफ करने का कार्य किया जाएगा.
- बुधवार को स्वच्छता, रखरखाव और बागवानी विभाग बैकलेन की सफाई करेंगे.
- गुरुवार को एसयूपी पर प्रतिबंध लागू कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
- शुक्रवार को नगर निगम परिसरों की सफाई और गैर कानूनी पोस्टर-बैनर हटाए जाएंगे.
- शनिवार को विशेष मलवा सफाई अभियान और PWD की सड़कों की सफाई होगी.