Trains Seats Full In Festival: अगले कुछ महीनों में हिंदुओं के कई बड़े त्योहार आने वाले हैं. दीपावाली और छठ के मौके पर बाहर काम करने वाले ज्यादातर लोग ट्रेन के जरिए अपने-अपने घर लौटते हैं. दिल्ली और मुंबई समेत दूसरी जगहों पर काम करने वाले खास तौर से बिहार और यूपी के लोग इस त्योहार पर अपने घर आते हैं, लेकिन अभी से ही ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी शुरु हो गई है.

दीपावली और छठ पर्व पर मुंबई और दिल्ली से घर आने-जाने वाले लोगों के लिए 3 महीने पहले ही जद्दोजहद शुरू हो गई है. स्थिति ये हो गई है कि दिवाली पर मुंबई से लखनऊ होकर पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में स्लीपर कोच की रिजर्व बुकिंग बंद हो चुकी है.

कुछ ट्रेनों की एसी कोच में महज कुछ सीटें बची हैं तो उसके लिए भी मारामारी हो रही है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ट्रेनों में भी यात्रियों के लिए वेटिंग धीरे-धीरे लंबी होती जा रही है. कुछ ही दिन में करीब करीब सभी ट्रेनों के कोच में रिग्रेट की स्थिति बन चुकी है. ऐसे में पर्व पर अपने घर जाने वाले यात्री दूसरे विकल्प पर तलाशते हैं.

ऐसे में कुछ लोग अपने-अपने घर आने के लिए बसों का सहारा लेते हैं जबकि कुछ लोग इस इंतजार में रहते हैं कि भारतीय रेलवे त्योहार स्पेशल ट्रेने चलाएगी. भारतीय रेलवे हर साल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाती हैं. खासकर दीपावली और छठ पर्व पर ऐसी ट्रेनें चलाईं जाती हैं जिससे लोग अपने-अपने घर पहुंचते हैं. 

इस साल हिंदुओं का बेहद ही अहम त्योहार दीपावली 31 अक्टूबर और छठ पूजा 7 नवंबर को है. इन दोनों ही पर्व पर मुंबई और दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग पूर्वांचल और बिहार के लिए यात्रा करते हैं. 

दिल्ली की ट्रेनों में क्या है स्थिति

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ट्रेनों में भी यात्रियों के लिए वेटिंग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. हालांकि यहां से अभी दीपावली और छठ पर्व पर पूर्वांचल और बिहार आने वाले यात्रियों के लिए सीटें उपलब्ध हैं. हालांकि यहां भी किसी ट्रेन में 30 से अधिक सीटें खाली नहीं हैं. वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो इसमें कुछ सीटें भले ही अभी ज्यादा खाली नजर आ रही है. 

दिपावाली पर किन-किन ट्रेनों में क्या है स्थिति?

मुंबई से लखनऊ वाली ज्यादातर ट्रेनों में 28, 29 और 30 अक्टूबर को स्लीपर या एसी कोच में रिग्रेट की स्थिति है. इन ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति है.

12534 पुष्पक एक्सप्रेस
22538 कुशीनगर एक्सप्रेस
15066 पनवेल एक्सप्रेस
22538 कुशीनगर एक्सप्रेस
19037 अवध एक्सप्रेस
20103 एलटीटी-गोरखपुर

छठ पर मुंबई से लखनऊ ट्रेनों की स्थिति (SL/ 3AC/ 2AC)

                  ट्रेन                  2 नवंबर                       3 नवंबर                   4 नवंबर
12534 पुष्पक एक्सप्रेस  रिग्रेट/129/रिग्रेट  रिग्रेट/111/रिग्रेट  रिग्रेट/125/39
22538 कुशीनगर एक्सप्रेस   रिग्रेट/रिग्रेट /रिग्रेट  रिग्रेट/रिग्रेट /रिग्रेट  रिग्रेट/50/18
19037 अवध एक्सप्रेस रिग्रेट/रिग्रेट /रिग्रेट  140/रिग्रेट/रिग्रेट 150/रिग्रेट/रिग्रेट

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में तिरंगा फहराने को लेकर गरमाई सियासत, BJP-कांग्रेस ने AAP को घेरा